पटना:बिहार विधानसभा-2020 चुनाव को लेकर जदयू ने युवा जदयू में जान फूंकने के लिए पदाधिकारियों की नई सूची जारी कर दी है. युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यालय में बैठक के बाद सूची जारी की है. इसमें 20 उपाध्यक्ष, 67 महासचिव, 50 सचिव और 47 जिला अध्यक्षों के साथ एक कोषाध्यक्ष और एक प्रवक्ता भी बनाए गए हैं. संगठन में कई नए चेहरों को जगह दी गई है. वहीं, अच्छा काम करने वाले पुराने लोगों को भी फिर से मौका मिला है.
युवा JDU के लिए पदाधिकारियों की सूची जारी, बनाये गए 20 उपाध्यक्ष, 67 महासचिव और 50 सचिव
जदयू में इन दिनों बूथ लेवल तक सचिव और अध्यक्ष बनाने का काम चल रहा है और अब तक 65 हजार से अधिक बूथ सचिव और अध्यक्ष बनाए जा चुके हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी इसमें झोंका गया है. खासकर युवा जदयू को इसके लिए विशेष जिम्मेदारी दी गई है. 5 दिसंबर तक यह अभियान चलेगा.
युवा जदयू की कमान एक बार फिर से अभय कुशवाहा को मिला है. टिकारी गया के विधायक अभय कुशवाहा पहले भी युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. सोमवार को उन्होंने अपने युवा जदयू के संगठन का गठन भी कर लिया और उसकी सूची भी जारी कर दी. पार्टी कार्यालय में युवा जदयू की अहम बैठक में अभय कुशवाहा ने सूची जारी करते हुए कहा कि समय कम है और काम बहुत ज्यादा है.
चुनावी तैयारी जोरों पर
जदयू में इन दिनों बूथ लेवल तक सचिव और अध्यक्ष बनाने का काम चल रहा है और अब तक 65 हजार से अधिक बूथ सचिव और अध्यक्ष बनाए जा चुके हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी इसमें झोंका गया है. खासकर युवा जदयू को इसके लिए विशेष जिम्मेदारी दी गई है. 5 दिसंबर तक यह अभियान चलेगा. युवा प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा कि सभी पदाधिकारियों को जो काम दिया गया है. उसका लक्ष्य भी तय कर दिया गया है. युवा जदयू के कंधे पर पार्टी को मजबूत करने के साथ सरकार की ओर से किये जा रहे कार्यों के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी भी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा भी 3 दिसंबर से फिर शुरू हो रही है. यात्रा को सफल बनाने की भी बड़ी जिम्मेवारी भी युवा जदयू के कंधे पर है.