बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी को हॉटस्पॉट के रूप में किया गया सील - पाटलिपुत्र कॉलोनी कोराना कोरोना हॉटस्पॉट

बिहार में लगातार करोना पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 346 पहुंच गई है. आलम ये है कि राज्य में महज पिछले 24 घंटे में 69 करोना मरीजों की पुष्टि की गई है. जिसके बाद राजधानी पटना के कई इलाकों के साथ ही प्रदेश के कई जिलों को भी हॉटस्पॉट के रूप में घोषित कर दिया गया है.

न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी
न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी

By

Published : Apr 28, 2020, 12:57 PM IST

पटना: राजधानी पटना के न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद पूरे एरिया को हॉट स्पॉट के रूप में घोषित कर सील कर दिया गया है. साथ ही घटनास्थल पर एहतियातन पाटलिपुत्र थाना पुलिस की टीम की तैनाती भी कर दी गयी है. इस मोहल्ले में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश और मोहल्ले वालों के बाहर निकलने पर पूर्णत: पाबंदी लगा दी गयी है.

कालोनी के बाहर पुसिल टीम की तैनाती

बिहार में लगातार करोना पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 346 पहुंच गया है. आलम ये है कि राज्य में महज पिछले 24 घंटे में 69 करोना मरीजों की पुष्टि की गयी है. जिसके बाद राजधानी पटना के कई इलाकों के साथ ही प्रदेश के कई जिलों को भी हॉटस्पॉट के रूप में घोषित कर दिया गया है. जयपुर में रहकर पढ़ाई करने वाले न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी निवासी कोरोना संक्रमित युवक के ट्रैवल हिस्ट्री से पता चला है कि पिछले दिनों जयपुर से वापस बिहार आने के दौरान निजामुद्दीन स्टेशन पर जमातियों के संपर्क में आया था.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

संदिग्ध व्यक्तियों को भेजा जा रहा है क्वारंटाईन सेंटर
इसके बाद न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी को हॉटस्पॉट घोषित कर एरिया को सील कर दिया गया है. घटनास्थल पर पुलिस की टीम लगातार पहरा दे रही है. आने-जाने वाले लोगों के क्षेत्र प्रवेश पर पूर्णत: पाबंदी है. वहीं, पुलिसकर्मियों का कहना है कि पूरे एरिया को सैनिटाइज किया जाएगा. साथ ही संदिग्धों के उनके घरों में क्वारंटाइन किया जाएगा. गौरतलब है कि बिहार में करोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. जिसके बाद प्रशासन करोना संक्रमण वाले इलाकों को पूरी तरह से सील करके सैनिटाइज कर रहा है. साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों को क्वारंटाईन सेंटर भी भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details