बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट में पार्किंग व्यवस्था में बदलाव, 9 दिसंबर से लागू होंगे नए नियम - route of patna airport

इस नए पार्किंग जोन में 300 चार पहिया वाहन और 200 दो पहिया वाहन पार्क किया जा सकता है. इसके साथ-साथ पार्किंग स्थल से लेकर टोल बूथ पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिससे हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी.

पटना एयरपोर्ट
पटना एयरपोर्ट

By

Published : Dec 8, 2019, 4:50 PM IST

पटना: राजधानी के जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन बनने के कारण एयरपोर्ट परिसर में काफी बदलाव किया गया है. एंट्री गेट से पार्किंग गेट तक जाने के लिए नया रास्ता भी बनाया गया है. इसके साथ -साथ परिसर में पार्किंग की विशेष नई व्यवस्था की गई है. जिससे लोगों को काफी राहत मिल सकती है.

इस नए पार्किंग जोन में 300 चार पहिया वाहन और 200 दो पहिया वाहन पार्क किया जा सकता है. इसके साथ-साथ पार्किंग स्थल से लेकर टोल बूथ पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिससे हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी.

पटना से कुंदन कुमार की रिपोर्ट

क्या है पार्किंग चार्ज?
नई पार्किंग व्यवस्था में इस बार लोगों को राहत दी गई है. 30 मिनट के लिए चार पहिया वाहन मालिक को सिर्फ 20 रुपये देने होंगे. साथ ही दो पहिया वाहनों को 30 मिनट तक के लिए 10 रुपये देने होंगे. बता दें कि इससे पहले चार पहिया वाहनों का 70 रुपये और दो पहिया वाहनों का 15 रुपये पार्किंग चार्ज था. साथ ही पहले की तरह पिक अप और ड्राप करने के लिए 3 मिनट पार्किंग गई है. वहीं, महिला और दिव्यांग के लिए 5 मिनट फ्री पार्किंग की व्यवस्था रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details