पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंबे अरसे के बाद शनिवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा के बाद अचानक राज भवन पहुंच गए. वहां उन्होंने राज्यपाल के साथ दोपहर का लंच किया. साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा भी की.
नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए राज्यपाल से रविवार का वक्त लिया है. राजभवन सूत्रों के अनुसार कल यानि रविवार को 11:30 बजे राजभवन में नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा. अभी नीतीश मंत्रिमंडल में नीतीश कुमार सहित जदयू के 12 मंत्री हैं तो वहीं बीजेपी में सुशील मोदी सहित 13 मंत्री.
बन सकते हैं 11 नए मंत्री
243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं. लेकिन नीतीश मंत्रिमंडल में अभी 25 मंत्री हैं. ऐसे में 11 नए मंत्रियों को मौका मिल सकता है. मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर काफी समय से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी जब जदयू में शामिल हुए उसी समय से इंतजार कर रहे हैं. अशोक चौधरी के अलावा विधायक रंजू गीता का नाम भी चर्चा में है.
ये नेता हैं मंत्री की रेस में
वहीं ललन पासवान जो रालोसपा के विधायक थे हाल ही में जदयू में विलय हो गया है उनके नाम की भी चर्चा है. हाल में विधान परिषद के नवनिर्वाचित संजय झा के नाम की भी चर्चा है तो वहीं मुंगेर लोकसभा चुनाव के दौरान ललन सिंह के लिए पूरी ताकत लगाने वाले जदयू प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार को भी मंत्री बनाया जा सकता है. वहीं लोजपा कोटे से विधान पार्षद नूतन सिंह को मंत्री बनाए जाने की भी चर्चा है.
कई मंत्री पद पड़े हैं खाली
लोकसभा चुनाव में आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव, जल संसाधन मंत्री ललन सिंह और पशुपालन मंत्री पशुपति पारस के सांसद चुने जाने के कारण तीन मंत्री पद खाली हो गये हैं. इसके पहले से ही कई विभाग प्रभार में चलाए जा रहे हैं. समाज कल्याण विभाग शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा के पास है.
महिलाओं को मिल सकता है मौका
नीतीश मंत्रिमंडल में अभी एक भी महिला मंत्री नहीं हैं. ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार में किसी महिला सदस्य को लिया जाना तय माना जा रहा है. वहीं कुशवाहा समाज से भी एक मंत्री बनना तय है. अब यह देखना दिलचस्प है कि मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी और लोजपा को भी मौका मिलता है या नहीं.
जदयू कोटे के मंत्री
- 1.नीतीश कुमार ( मुख्यमंत्री) गृह, सामान्य प्रशासन, निगरानी कैबिनेट, सचिवालय,निर्वाचन, सूचना जनसंपर्क
- 2. बिजेंदर यादव, ऊर्जा, मद्य निषेध व उत्पाद
- 3. श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास संसदीय कार्य
- 4.जय कुमार सिंह, उद्योग, विज्ञान प्रावैधिकी
- 5. कृष्ण नंदन वर्मा, शिक्षा, समाज कल्याण,विधि
- 6. महेश्वर हजारी, भवन निर्माण
- 7. शैलेश कुमार, ग्रामीण कार्य
- 8. संतोष कुमार निराला, परिवहन
- 9.खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद, अल्पसंख्यक कल्याण, गन्ना उद्योग
- 10.मदन सहनी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण
- 11. कपिल देव कामत, पंचायती राज
- 12. रमेश ऋषि देव, अनुसूचित जनजाति कल्याण
बीजेपी कोटे से मंत्री इस प्रकार हैं
- 1.सुशील कुमार मोदी (उपमुख्यमंत्री) वित्त, वाणिज्य कर, आईटी, वन एवं पर्यावरण
- 2.प्रेम कुमार, कृषि
- 3.नंदकिशोर यादव, पथ निर्माण
- 4. रामनारायण मंडल, राजस्व एवं भूमि सुधार
- 5. प्रमोद कुमार, पर्यटन
- 6. मंगल पांडे, स्वास्थ्य
- 7.विनोद नारायण झा, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण
- 8. सुरेश कुमार शर्मा, नगर विकास एवं आवास
- 9. विजय कुमार सिन्हा, श्रम संसाधन
- 10.राणा रणधीर सिंह, सहकारिता
- 11. विनोद कुमार सिंह, खान एवं भूतत्व
- 12.कृष्ण कुमार ऋषि, कला संस्कृति एवं युवा
- 13.ब्रजकिशोर बिंद, पिछड़ा अति पिछड़ा वर्ग कल्याण