पटना:बिहटा स्थित एनएसएमसीएच अस्पताल के नए मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर उन्होंने कहा कि इस पेशे में आने वाले छात्र मानवीय मूल्यों को महत्व दें. छात्र चिकित्सा को पेशा नहीं सेवा की भावना की तरह से देखें.
एनएसएमसीएच अस्पताल के नए मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन राजधानी पटना से सटे बिहटा के अमहरा स्थित एनएसएमसीएच अस्पताल के नए मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं, इस कार्यक्रम में बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव, कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्णा मुरारी और कॉलेज के चेयरमैन मदन मोहन सिंह शामिल थे.
यह भी पढ़ें: प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में 5 गुना बढ़ोतरी से यात्री परेशान, दर कम करने की अपील
किसान आंदोलन की शुरूआत यहीं से हुई थी
वहीं, उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए मनोज सिन्हा ने स्वामी सहजानंद सरस्वती के धरती को प्रमाण किया और कहा कि इस पवित्र धरती से किसान आंदोलन की शुरुआत हुई थी. मुझे यहां आकर खुशी हुई. उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए निरंतर प्रयास करते हुए अपने कर्तव्यों को नहीं भूलना चाहिए. उन्होंने कम्युनिटी सर्विस से छात्रों को जोड़ने पर बल दिया और कहा कि समाज के सच्चे हीरो चिकित्सक होते हैं. इसीलिए पिछले साल कोरोना काल में पीएम ने डॉक्टरों की सेवा भाव को और प्रोत्साहित करने के लिए फूलों की वर्षा करवाई थी.
उद्घाटन के मौके पर मनोज सिन्हा के साथ मौजूद बिहार विधान सभा के स्पीकर विजय सिन्हा कॉलेज को जमीन देने के लिए स्थानीय सांसद ने शुक्रिया कहा
इस मौके पर बिहार विधान सभा स्पीकर ने कहा कि पटना के नजदीक होने से यहां सूबे के लोग अस्पताल की सुविधाओं का लाभ उठाएंगे. वहीं, सभा को संबोधित करते हुए स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव ने अमहारा गांव के ग्रामीणों को अपनी जमीन कॉलेज को देने के लिए आभार जताया.
छात्रों को संबोधित करते मनोज सिन्हा यह भी पढ़ें:JDU कार्यालय में विस प्रभारियों का प्रशिक्षण शिविर, पार्टी को मजबूत करने पर जोर
100 सीटों के साथ पहले बैच की होगी पढ़ाई
मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन एंड फाउंडर मदन मोहन सिंह ने बताया कि आज का दिन बिहटा और पूरे बिहार के लिए काफी अच्छा है. आज हमारे नए मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन माननीय उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा किया गया. आज से इस मेडिकल कॉलेज में 100 सीट का प्रथम बैच का शुरुआत होगी. जिसमें तमाम सुविधाएं दी गई हैं.