बिहार

bihar

ETV Bharat / state

75 MLC में से अभी 55 को मिलेगा घर, 20 को करना पड़ेगा इंतजार - CM Nitish Kumar

इस कॉलोनी का फैलाव 18.56 एकड़ भू-भाग में है. इसके निर्माण में 116 करोड़ की लागत आई है. प्रत्येक डुप्लेक्स 3680 वर्ग फुट जमीन में बनाया गया है.

पटना

By

Published : Nov 18, 2019, 12:04 PM IST

पटनाः बिहार विधान परिषद के 75 सदस्यों में से 55 सदस्यों के लिए नया आवास बनकर तैयार हो गया है. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नए आवास का चाभी उन्हें सौपेंगे. बाकि के 20 सदस्यों को नए आवास के लिए जून 2020 तक इंतजार करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंः पटना: झारखंड चुनाव जीतने को भाजपा ने उतारी 'बिहारी टीम', नेताओं की तय की गई भूमिका

आर ब्लॉक के पास रहेंगे एमएलसी
विधान पार्षदों का यह आवासीय कॉलोनी राजधानी में आर ब्लॉक के नजदीक बनाया गया है. इसका फैसला 10 अगस्त 2015 को लिया गया था. उस समय इसे अगस्त 2017 तक बनाकर तैयार करने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन मामला कोर्ट में जाने के कारण निर्माण कार्य शुरू होने में वक्त लग गया. इसके निर्माण कार्य में जनवरी 2017 में हाथ लगाया गया.

अब यहां रहेंगे एमएलसी

18.56 एकड़ में फैला है कॉलोनी
इस कॉलोनी का फैलाव 18.56 एकड़ भू-भाग में है और इसके निर्माण में 116 करोड़ की लागत आई है. इस में प्रत्येक डुप्लेक्स 3680 वर्ग फुट जमीन में बनाया गया है. जिसमें लगभग 50 लाख रुपये की खर्च आया है. यह आवास पूरी तरह से भूकंप रोधी है. वहीं, इसमें आग से बचाव के भी पूरे इंतजाम किए गए हैं.

एसएलसी के लिए बना नया आवासीय परिसर

एसएलए के भी बनाए जा रहे हैं नए आवास
परिसर में हॉस्टल और शॉपिंग कॉम्पलेक्स भी बनाए जाने की योजना है. पार्क के साथ मनोरंजन की सुविधा भी रहेगी और एक पुस्तकालय का भी निर्माण कराया जाएगा. आवासीय परिसर में हरित आवरण का विशेष ख्याल रखा गया है और बड़ी संख्या में पेड़ पौधे भी लगाए गए हैं. बता दें कि विधायकों के लिए भी सरकार पुराने फ्लैट को तोड़कर नया आवासीय परिसर तैयार करवा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details