बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद और गया शहर में नो एंट्री से होने वाली दिक्कतों से मिली निजात, चाकंद स्टेशन पर गुड्स शेड खुला - railway goods yard

ईटीवी भारत से बातचीत में मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि दानापुर मंडल में गया के निकट चाकंद स्टेशन पर एक नया गुड से शुरू खोला गया है. इससे गया और जहानाबाद समेत निकटवर्ती जिलों के व्यापारी लाभान्वित होंगे.

Good Shed Open Chankad Station
मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार

By

Published : Dec 13, 2020, 4:42 AM IST

पटनाः ईटीवी भारत से बातचीत में मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि दानापुर मंडल में गया के निकट चाकंद स्टेशन पर एक नया गुड से शुरू खोला गया है. इससे गया और जहानाबाद समेत निकटवर्ती जिलों के व्यापारी लाभान्वित होंगे. उन्होंने बताया चाकंद गुड्स शेड के प्लेटफार्म वार्फ की लंबाई 727 मीटर है.

बता दें कि गुड्स शेड की दूरी राष्ट्रीय राजमार्ग से मात्र 100 मीटर है. इस गुड्स शेड में फुल रेट हैंडलिंग की सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि यहां सीमेंट, उर्वरक, नमक के स्टोन चिप्स और खाद्यान्न सामग्री का परिवहन आसान हो गया है.

देखें वीडियो

मजदूरों को मिलेगा रोजगार
वहीं, सुनील कुमार ने बताया कि जहानाबाद और गया शहर में नो एंट्री के कारण व्यापारियों को सामग्री उठाने में होने वाली असुविधा को देखते हुए इसे खोला गया है. व्यापारियों को यहां से छोटे बड़े शहरों में माल ले जाना आसान हो गया है. यहां दिन रात माल की लोडिंग अनलोडिंग की व्यवस्था है. आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों मजदूरों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा और इससे क्षेत्र का विकास होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details