पटना: पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत पाटलिपुत्र जंक्शन के विस्तारीकरण का काम शुरू हो गया है. जंक्शन के किसी भी प्लेटफार्म तक पहुंचने के लिए इधर-उधर की भागदौड़ खत्म हो जाएगी. रेलवे यात्री सीधे उस प्लेटफार्म पर जाएंगे, जहां उनकी ट्रेन आने वाली होगी.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पटना शहर के प्रमुख स्टेशनों में पाटलिपुत्र जंक्शन भी शामिल है, जहां से उत्तर की ओर जाने वाली ट्रेनों की परिचालन होती है. इस कड़ी में पाटलिपुत्र स्टेशन पर एक नए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है. 2017 में निर्माण की योजना थी. लेकिन अभी यह निर्माणाधीन है. हालांकि, इसका लक्ष्य अब 2021 तक पूरा करने का है और इसे पूरा भी कर लिया जाएगा.
'बजट कम होने के कारण नहीं हुआ निर्माण'
करोना महामारी के कारण जहां देश और दुनिया जूझ रहा था. वहीं, रेलवे ने कई लंबित परियोजनाओं को धरातल पर उतारने में सफल रहा. लेकिन पाटलिपुत्र जंक्शन के उत्तरी छोर पर बन रहा फुट ओवर ब्रिज का काम बजट कम होने के कारण नहीं बन पाया था और आधा अधूरा रह गया था जिसके निर्माण की प्रक्रिया फिर शुरू हो गई है और इस साल पूरा कर लिया जाएगा. हालांकि फुटओवर ब्रिज की लागत करोड़ों में है.