पटना:राजधानी के इको पार्क और राजधानी वाटिका का मुख्य प्रवेश द्वार 1 जनवरी से बदल जाएगा. नए प्रवेश द्वार का उद्घाटन रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया. इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, वन विभाग के कई अधिकारी और उद्यान प्रशासन के भी कई अधिकारी मौजूद रहे.
इको पार्क के पूर्वी हिस्से में बनाया गया नया प्रवेश द्वार, मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन - वन विभाग
इको पार्क के पश्चिमी हिस्से में पहले मुख्य द्वार हुआ करता था. जहां भारी भीड़ की वजह से ट्रैफिक जाम लग जाया करती थी. इससे निजात पाने के लिए वन विभाग ने नया प्रवेश द्वार बनाने का फैसला लिया.
जाम से निजात पाने के लिए नया प्रवेश द्वार
इको पार्क के पश्चिमी हिस्से में पहले मुख्य द्वार हुआ करता था. इस क्षेत्र में मंत्री, विधायक से लेकर कई वीआईपी के आवास हैं. भारी भीड़ की वजह से यहां ट्रैफिक जाम लग जाया करती थी. जिससे वन विभाग ने नया प्रवेश द्वार बनाने का फैसला लिया.
पार्किंग की भी व्यवस्था
नए साल में पश्चिम छोर के प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे. नए प्रवेश द्वार के सामने पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है. पार्क आने वाले लोग अपने वाहनों की पार्किंग यहां कर पाएंगे. जिससे लोगों को भीड़-भाड़ और ट्रैफिक की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी.