बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राओं के लिए नया ड्रेस कोड जारी, नहीं पहन सकेंगी अपनी मर्जी के कपड़े

पटना वीमेंस कॉलेज के ड्रेस कोड में बदलाव हुआ है. नए ड्रेस कोड के लागू होने से अब छात्राएं अपने मन मुताबिक ड्रेस पहनकर नहीं आ सकेंगी. जींस-टॉप और वेस्टर्न ड्रेस पहनकर आने पर प्रतिबंध होगा. छात्राओं को सलवार सूट के साथ कॉम्बिनेशन बनाना होगा.

पटना वीमेंस कॉलेज
पटना वीमेंस कॉलेज

By

Published : Oct 22, 2021, 4:51 PM IST

पटना:पटना वीमेंस कॉलेज (Patna Womens College) के ड्रेस कोड में बदलाव हुआ है. नए ड्रेस कोड को लेकर गुरुवार 21 अक्टूबर को कॉलेज की तरफ से नोटिस जारी किया गया है. नए ड्रेस कोड के मुताबिक अब लड़कियां सप्ताह में 4 दिन लांग कुर्ती और सूट के साथ सलवार के अलावे लेगिंग्स, प्लाजो और स्ट्रेट पैंट भी पहन सकती हैं. दुपट्टा अनिवार्य है. बताते चलें कि पहले लड़कियों को सप्ताह में 4 दिन सूट के साथ सलवार और दुपट्टा ही पहन कर आने का नियम था.

यह भी पढ़ें- पटना वीमेंस कॉलेज में 'स्किल एंड कम्युनिकेशन' विषय पर वेबिनार आयोजित

बताते चलें कि पटना वीमेंस कॉलेज फॉर्मल ड्रेस के साथ मॉडर्न ड्रेस को भी ड्रेस कोड में फॉलो करता है. ऐसे में कॉलेज की लड़कियों को सप्ताह में 2 दिन यूनिफॉर्म में आना होता है और बाकी चार दिन नॉन यूनिफार्म में सूट, सलवार और दुपट्टा के साथ. लेकिन अब सूट के अलावा लॉन्ग कुर्ती को भी शामिल किया गया है. सलवार के अलावा लेगिंग्स, प्लाजो और स्ट्रेट पैंट को भी शामिल किया गया है. लेकिन इसके साथ दुपट्टा अनिवार्य किया गया है.

पटना वीमेंस कॉलेज में जींस टॉप पर सख्त मनाही है. जींस टॉप पहन कर आने वाली लड़कियों को कॉलेज कैंपस में प्रवेश नहीं दिया जाता है. कॉलेज में सेमेस्टर वन और सेमेस्टर टू की छात्राओं को सोमवार और बुधवार को कॉलेज यूनिफॉर्म में आना है. इसके अलावा सेमेस्टर 3 और सेमेस्टर 4 की छात्राओं को मंगलवार और गुरुवार को कॉलेज यूनिफॉर्म में आना है. जबकि सेमेस्टर 5 और सेमेस्टर 6 की छात्राओं को बुधवार और शुक्रवार को कॉलेज यूनिफॉर्म में आना है. शेष सभी दिन नॉन यूनिफार्म में डीसेंट ड्रेस कोड जोकि कॉलेज की तरफ से लागू किया गया है, उसी में आना है.

यह भी पढ़ें- पटना वीमेंस कॉलेज में छात्राओं को हाइड्रोपोनिक्स तकनीक की दी गई जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details