पटनाःराजधानी में कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसका आयोजन नई दिशा परिवार ने किया. इसमें डॉक्टर्स, नर्स,समाजिक कार्यकर्ता, सफाई कर्मी, कलाकार, और पत्रकारों को सम्मानित किया गया.
लॉकडाउन का पालन
वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचने के लिये ज्यादातर लोग घर में ही रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहे थे. लेकिन समाज के प्रबुद्ध लोगों ने सरकार के कदम से कदम मिलाकर जरूरतमंदों के बीच खाना और जरूरत का समान वितरित किया.
पत्रकार अरुण कुमार सम्मानित
कार्यक्रम का उद्घाटन निःशक्तता बिहार सरकार के समाज कल्याण आयुक्त शिवाजी कुमार ने किया. उन्होंने डॉक्टर, नर्स,सफाईकर्मी, पुलिस, सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार के रूप में ईटीवी भारत के प्रतिनिधि अरुण कुमार को सम्मानित किया.
दायित्व का निर्वाहन
समाज कल्याण आयुक्त शिवाजी कुमार ने कहा कि अपने लिए तो सब जीते हैं लेकिन दूसरे के लिये जीना और जरूरत मंदो के बीच मानव सेवा करना ही इंसानियत का मूलमंत्र है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स, नर्स, मेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी, पुलिस और पत्रकार मानव सेवा करते हुये अपने दायित्व का निर्वाहन कर रहे हैं.
63 लोगों की मौत
बता दें कि राज्य में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बिहार में अब तक कुल 9,745 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. वहीं, इससे 63 लोगों की मौत हो चुकी है. इस दौरान सभी कोरोना योद्धा अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं.