पटना: बिहार में डेंगू के डंक का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा, नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बीते डेढ़ महीने से पूरा बिहार डेंगू की चपेट में है, राजधानी पटना तो हॉटस्पॉट बना हुआ है. बीते 24 घंटे में बिहार में डेंगू के 141 नए मामले आए हैं, इसमें सर्वाधिक 47 नए मामले सिर्फ पटना में ही मिले हैं. वहीं मुजफ्फरपुर और मुंगेर में 13-13 डेंगू मरीज मिले हैं. प्रदेश में पटना के अलावा भागलपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुंगेर, वैशाली जैसे राज्य के सभी जिले डेंगू से प्रभावित हैं. राज्य में डेंगू के कुल ज्ञात मामलों की संख्या 10938 हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:Dengue In Bihar: बिहार में कम नहीं हो रहे डेंगू के मामले, बीते 24 घंटे में मिले 199 नए मरीज
डेंगू के मामले में पटना बना हॉटस्पॉट:पटना में ही डेंगू मरीजों की संख्या 4765 है. अक्टूबर महीने में डेंगू के मामले कम होने के बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं, गंभीर मरीजों की संख्या भी काफी बढ़ी है. यहां के चारों सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कुल 105 मरीजों का इलाज चल रहा है. एम्स पटना में 26 मरीज, आईजीआईएमएस में 22 मरीज, पीएमसीएच में 32 मरीज और एनएमसीएच में 25 मरीज एडमिट हैं. वहीं पूरे प्रदेश की अगर बात करें तो 12 मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कुल 267 एडमिट मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सर्वाधिक 72 मरीज एडमिट है.