बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना : कोरोना संक्रमितों में बढ़ोतरी, 4 डॉक्टर समेत 9 मेडिकल छात्र मिले संक्रमित - ईटीवी बिहार न्यूज

पटना में कोरोना का रफ्तार बढ़ते (Increase Corona patient In Patna) हुए दिख रहे हैं. लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी दिखाई दे रही है. ज्यादातर, युवाओं को कोरोना पॉजिटिव देखा जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Covid cases in patna
Covid cases in patna

By

Published : Jun 24, 2022, 11:01 AM IST

Updated : Jun 24, 2022, 12:31 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण (Covid cases in patna) के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. विगत 1 सप्ताह में संक्रमण के मामले प्रदेश में 3 गुना रफ्तार से बढ़ते हुए देखने को मिले हैं. बीते गुरुवार को प्रदेश में 116 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं. जिसमें राजधानी पटना से सर्वाधिक 57 नए मामले मिले. सूबे में अब कोरोना से एक्टिव मरीजों की संख्या 491 हो गई है, जबकि राजधानी पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 309 हो गई है. बुधवार और गुरुवार को मिले संक्रमितों में 4 डॉक्टर और नौ मेडिकल के छात्र भी शामिल हैं. इसके अलावा 21 लोग वैसे भी मिले है जो बूस्टर डोज ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पटना एयरपोर्ट पर सख्ती, यात्रियों की हो रही कोविड जांच

पचास फीसदी से ज्यादा युवा संक्रमित: वहीं सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने जानकारी दी है कि बूस्टर डोज लेने वाले संक्रमित पूरी तरह फिट हैं. उनमें कोरोना की कोई गंभीर लक्षण नहीं है. सारे लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को पटना में 57 संक्रमित में 31 महिलाएं शामिल है. और नए संक्रमित मिले मरीजों की उम्र 18 साल से लेकर 80 साल के बीच है. लेकिन अधिकांश संक्रमित युवा ही हैं. 50 फीसदी से अधिक नए संक्रमित 30 वर्ष से कम आयु के हैं. इनमें से कई संक्रमित लोगों की विभिन्न शहरों से ट्रेवल कर यहां आये हैं. ऐसे में पटना जंक्शन और एयरपोर्ट पर कोरोना जांच की गति बढ़ाई गई है. सभी पीएचसी और सरकारी अस्पतालों में कोरोना की अधिक से अधिक संख्या में जांच का निर्देश भी दिया गया है. सारे लोगों से अभी भी चेहरे पर मास्क लगाए रखने की अपील की जा रही है.


बढ़ रहे कोरोना मरीज:वहीं सिविल सर्जन ने बताया कि पटना के न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजा बाजार, शेखपुरा, रुकनपुरा, सचिवालय, मनेर, रूपसपुर, कंकड़बाग, एग्जीबिशन रोड, संपतचक, राजेंद्र नगर, महेंद्रु, एजी कॉलोनी, बख्तियारपुर और आशियाना के इलाके में एक्टिव मरीजों की संख्या अधिक है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कोरोना टीका के सेकंड डोज और प्रिकॉशनरी डोज पर विशेष जोर दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-पटना एयरपोर्ट को सख्ती से करवाया जा रहा कोरोना गाइड लाइन का पालन, बिना मास्क No Entry

बूस्टर डोज पर दिया जोर: बताते चलें कि संक्रमण की इस नई लहर में कोरोना टीका का बूस्टर डोज काफी कारगर साबित हो रहा है. जो बूस्टर डोज ले चुके हैं वैसे लोग संक्रमित हुए तो हैं लेकिन उन लोगों में संक्रमण के बेहद मामूली लक्षण मिले हैं. वहीं अगर बूस्टर डोज के टीकाकरण की बात करें तो बिहार में 22% टीकाकरण हुआ है, जिसमें पटना में मात्र 15.27% लोगों ने ही टीका का बूस्टर डोज लिया है. इनमें 34% बुजुर्ग जबकि मात्र 11 फीसदी युवा वर्ग शामिल है.

Last Updated : Jun 24, 2022, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details