बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD के नई कमेटी की घोषणा में हो रही देरी, व्यापक बदलाव से बढ़ सकती है पार्टी में अंतर्कलह

आरजेडी के नई कमेटी की घोषणा में देरी हो रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि तेजस्वी यादव ही इस नई कमेटी की घोषणा करेंगे. इस नई कमेटी की घोषणा से अंदाजा लगाया जा रहा है कि पार्टी में अंतर्कलह बढ़ेंगे. लेकिन आरजेडी के नेता इस बात से इंकार कर रहे हैं.

आरजेडी
चितरंजन गगन, आरजेडी, नेता

By

Published : Feb 7, 2020, 7:12 PM IST

पटना:जबसे आरजेडी में नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हुआ उसके बाद से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता नई कमेटी के गठन का इंतजार करने लगे. इस कमेटी की घोषणा होने में हो रही देरी को लेकर रघुवंश सिंह ने लालू यादव को पत्र लिख दिया. मामला जब गंभीर हुआ तो पार्टी की ओर से कहा गया कि 5 फरवरी को नई कमेटी की घोषणा होगी. फिर भी पिछले 2 दिनों से नई कमेटी की घोषणा नहीं हो पाई है.

आरजेडी कार्यालय

नई कमेटी में होगा बड़े स्तर पर बदलाव
बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह और जगदानंद सिंह के बीच विवादों को लेकर कई बार पार्टी को सफाई देनी पड़ी. नई कमेटी के गठन में हो रही देरी को लेकर जिस तरह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह ने लालू यादव को पत्र लिखा. उसके बाद यह माना जा रहा था कि बहुत जल्द नई कमेटी की घोषणा होगी. आखिरकार तेजस्वी यादव ने कर्पूरी ठाकुर जयंती के मौके पर कहा कि बहुत जल्द नई कमेटी की घोषणा होगी. लेकिन इसमें व्यापक बदलाव होंगे.

संवाददाता अमित वर्मा की रिपोर्ट

तेजस्वी यादव करेंगे नई कमेटी की घोषणा
सूत्रों के मुताबिक प्रदेश कार्यसमिति के 80 सदस्यों में से करीब 45 नए सदस्य होंगे. वहीं, जिलाध्यक्षों के 50 लोगों की सूची में 25 से ज्यादा नए चेहरे हो सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार पार्टी ने संगठन में 45 फीसदी रिजर्वेशन की व्यवस्था की है. लेकिन इसे लेकर पार्टी शीर्ष नेता दुविधा में हैं कि बड़े पदों पर पहले से बैठे नेता और कार्यकर्ता नाराज हो सकते हैं. यही वजह है कि तेजस्वी यादव खुद नई कमेटी और अध्यक्षों की नई टीम की घोषणा करने वाले हैं.

आरजेडी कार्यकर्ता और समर्थक

संगठन में बदलाव की बात कोई नई नहीं- चितरंगन गगन
आरजेडी नेता चितरंजन गनन ने इन सभी बात से इनकार किया. उन्होंने कहा कि ये विरोधियों का दुष्प्रचार है. पार्टी में सब ठीक है. संगठन में बदलाव की बात कोई नई नहीं है. वहीं, आरजेडी के नए संगठन को लेकर बीजेपी नेता अनिल कुमार शर्मा ने तंज कसा है. तेजस्वी यादव के दिल्ली चुनाव में व्यस्त होने के कारण पिछले दो-तीन दिनों से कई बार नई कमेटी की घोषणा टल चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details