बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारतीय सेना को मिले 382 नए अफसर, बिहार के 46 युवाओं को बनाया गया अधिकारी - Indian Army

देहरादून के मशहूर आईएमए से पास आउट हुए कैंडिडेट में बिहार के 46 कैंडिडेटों को भारतीय सेना में अधिकारी बनाया गया है.

पासिंग आउट परेड करते कैंडिडेट

By

Published : Jun 8, 2019, 12:20 PM IST

पटना/देहरादूनः भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में पासिंग आउट परेड में बिहार से 46 नये सैन्य अफसर शामिल हुए हैं. इस परेड में कुल 459 जेंटलमैन कैडेट शामिल हुए. जिसमें 382 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय सेना में शामिल हुए. जबकि 77 युवा सैन्य अधिकारी नौ मित्र देशों अफगानिस्तान, भूटान, मालदीव, फिजी, मॉरीशस, पपुआ न्यू गिनी, टोंगा, लेसोथो और तजाकिस्तान की सेना का अभिन्न अंग बनेंगे.

शनिवार को दक्षिण पश्चिम कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन ने बतौर रिव्यूइंग अफसर के रूप में परेड की सलामी ली. देश की रक्षा के लिए सेना में सेवाएं देने में बिहार के युवाओं का जज्बा देश के कई बड़े राज्यों से कहीं आगे है.

पासिंग आउट परेड करते कैंडिडेट

बिहार से 46 नये सैन्य अधिकारी

10 करोड़ की आबादी वाले बिहार से 46 नये सैन्य अधिकारी सेना में शामिल हुए. इस पासिंग आउट परेड के साथ ही आईएमए का नाम देश-विदेश की सेना को 61 हजार 685 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ जाएगा. इनमें मित्र देशों को मिले 2,342 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं.

IMA से पास आउट होने वाले कैडेट की राज्यवार संख्या

  1. उत्तर प्रदेश- 72
  2. बिहार- 46
  3. हरियाणा- 40
  4. उत्तराखंड- 33
  5. पंजाब- 33
  6. महाराष्ट्र- 28
  7. हिमाचल- 21
  8. राजस्थान- 22
  9. दिल्ली-14
  10. आंध्र प्रदेश- 04
  11. असम - 02
  12. चंडीगढ़- 03
  13. छत्तीसगढ़- 02
  14. गुजरात- 04
  15. गोवा- 01
  16. जम्मू कश्मीर- 05
  17. झारखंड- 04
  18. कनार्टक- 08
  19. केरला- 03
  20. मध्यप्रदेश-11
  21. मणिपुर- 02
  22. उड़ीसा- 05
  23. तमिलनाडु- 02
  24. तेलंगाना- 04
  25. वेस्ट बंगाल- 05

ABOUT THE AUTHOR

...view details