पटनाः राजधानी पटना में दिवाली से लेकर छठ तक प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है. अब प्रदूषण के स्तर पर 24 घंटे नजर रहेगी. इसके लिए 4 नये जगहों पर आधुनिक प्रदूषण मापक यंत्र लगाया गया है. यंत्र के माध्यम से बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रोजाना एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) का अध्ययन करेगी. अध्ययन के आधार पर एयर क्वालिटी में सुधार के लिए कदम उठाया जायेगा.
इन्हें भी पढ़ें- ...तो क्या राष्ट्रीय राजनीति में लालू प्रसाद यादव कांग्रेस पार्टी की मजबूरी हैं !
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एयर क्वालिटी के अध्ययन के लिए राजधानी पटना में 4 जगहों पर मशीन लगा चुकी है. यह मशीन परिवेश भवन, बेल्ट्रॉन भवन, बोरिंग रोड चौराहा के पास कृष्णा एजेंसी के बिल्डिंग के ऊपर के साथ-साथ कंकड़बाग भूगर्भ विज्ञान विभाग के कार्यालय पर लगाया गया है.
वहीं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष अशोक कुमार घोष का कहना है कि पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स मापने के लिए मशीन पहले से ही लगा हुआ है. लेकिन उनमें कई चीजों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाती थी. नया मशीन अपग्रेड है. इसमें लगभग हर चीजों की जानकारी मिल जायेगी.