पटना: 1 दिन में मिले कोरोना के नए 258 केस, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ा दी जांच
बिहार में 25 मार्च को 1 दिन में 258 कोरोना पॉजिटिव मामले आये हैं. जबकि पटना में 54 नए केस कोरोना के आये हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग सख्त हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है. चेकिंग के दौरान कोरोना के नेगेटिव सर्टिफिकेट भी मांगे जा रहे है.
कोरोना
By
Published : Mar 26, 2021, 4:34 AM IST
पटना:बिहार में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर तेज गति से बढ़ रही है. बिहार में गुरुवार को एक दिन में 258 मामले सामने आए हैं. जिसमें में से पटना में 54 नए केस मिले हैं. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने बाहर से आने वाले लोगों की जांच भी कर रही है. इसके बावजूद भी कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़े है.
वहीं, पटना के बाद अररिया में सबसे सेंसिटिव केंद्र बन गया है. जहां 24 घंटे में 50 नए पॉजिटिव आए हैं. जबकि, 6 जिलों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. उनमें पटना, बेगूसराय, भागलपुर, जहानाबाद, रोहतास, समस्तीपुर शामिल है.
बिहार में बाहर से आने वालों के कारण संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है. मामलों को बढ़ता देख स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कराने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही संक्रमण काे लेकर प्रदेश में मास्क की चेकिंग के साथ कोरोना गाइडलाइन को लेकर भी निर्देश दिया गया है.
प्रमुख जिलों में इस प्रकार रहा नए कोरोना मरीजों की संख्या