पटनाःबिहार की राजधानी पटना में रहने वाले एक नेपाली युवक (Nepali youth committed Suicide In Patna) ने फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्तकर ली. पूरा मामला पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र (Jakkanpur Police Station) का है. जिस युवक ने या आत्मघाती कदम उठाया है, उसका नाम पदम तमान बताया गया है, पदम नेपाल के धार जिले के बरौनी का रहने वाला बताया गया है.
ये भी पढे़ंःलखीसराय में बिजली विभाग SDO ने छुट्टी नहीं मिलने पर किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस
घर में छोटे भाई की थी शादीः दरअसल, नेपाली युवक पदम 3 साल पहले नेपाल से पटना आया था और उसके बाद वो अपने दो छोटे भाइयों के साथ खासमहाल इलाके में किराए के घर में रह रहा था. पोस्टल पार्क इलाके में ही पदम स्टॉल लगाकर मोमो बेचने का काम किया करता था. हाल के दिनों में इसके छोटे भाई की शादी थी. घर में सब कुछ ठीक चल रहा था कि अचानक गुरुवार की रात पदम अपने कमरे में सोने चला गया और सुबह जब उसके दोनों भाई उठे और पदम के कमरे में गए हैं और वहां का नजारा देखा तो दंग रह गए.
पुलिस को दी मामले की जानकारीः पदम की बॉडी पंखे के हुक से गमछे के जरिए लटकी हुई मिली है, उसने सुसाइड किस वक्त किया इसके बारे में दोनों भाइयों और उनकी पत्नियों को भी पता ही नहीं चला. हालांकि भाई की बॉडी को पंखे के हुक से लटका देख पदम के भाइयों ने सबसे पहले मकान मालिक को इस पूरे मामले की जानकारी दी फिर उन लोगों ने जक्कनपुर थाने को फोन कर इस पूरे मामले की जानकारी दी.
युवक पर था नेपाल में कर्ज ःमामले की जानकारी मिलते ही जगतपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली कि यह पूरा मामला सुसाइड का है और कहीं ना कहीं नेपाल में कर्ज होने की वजह से पदम ने यह आत्मघाती कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद परिवार और अन्य लोगों के बयान दर्ज करने के बाद बॉडी को पोस्टमॉर्टम करवाने की प्रक्रिया में जुट गई है.