पटना: बिहार में संभावित बाढ़ के मद्देनजर बिहार सरकार और आपदा विभाग अलर्ट है. नेपाल की सरकार ने भी आगामी 10 से 15 जुलाई के बीच में भारी वर्षा की आशंका व्यक्त करते हुए बिहार में बाढ़ की संभावना को लेकर भारत सरकार को अलर्ट भेज दिया है.
नेपाल सरकार की ओर से अलर्ट के इनपुट मिलते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी आपदा विभाग समेत कई विभागों को हाई अलर्ट जारी कर दिया है. इस मामले पर आपदा विभाग के मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने बताया कि बिहार को संभावित बाढ़ से बचाने के लिए आपदा विभाग पूरी तरह से सचेत और सतर्क है. इसके अलावे विभाग हरसंभव तैयारी भी कर रही है.
'25 जिलों में तैनात किये गए एनडीआफएफ'
आपदा विभाग के मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि नेपाल सरकार की ओर से इनपुट मिलने के बाद बाढ़ संभावित बिहार 25 जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 25 टीमों की तैनाती कर दी गई है. 5 टीमों को रिजर्व में रखा गया है. जरूरत के हिसाब से उन टीमों को भी संबंधित जिले में भेजा जाएगा.
'हालात से निपटने के लिए पूरी तैयारी'
आपदा मंत्री ने बताया कि बाढ़ के मद्देनजर सुरक्षित स्थल की भी व्यवस्था कर ली गई है. भावित जिलों में बाढ़ संबंधित सामग्री के लिए टेंडर भी निकाल दिया गया है. भावित जिलों के लिए नाव के साथ-साथ सुखा राशन त्रिपाल पानी और भोजन-पेयजल की व्यवस्था तैयारी पूरी कर ली गई है. संबंधित जिले के डीएम को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है.