बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: सोते हुए दंपत्ति का वीडियो बनाने पर पड़ोसी के खिलाफ शिकायत दर्ज - गोसाईमठ

मीरा देवी का आरोप है कि उसके बेटे और बहु घर में सो रहे थे. उसी समय पड़ोसी के व्यक्ति ने छज्जे पर चढ़कर वीडियो बनाने की कोशिश की. जिसे देख उनके बेटे और बहु ने शोर मचाया. इसके बाद वे लोग भाग गए. इस सबके के पीछे पड़ोसी के होने कारण तब पता चला जब सुबह छज्जे की पास उसकी चप्पल मिली.

सोते हुए दंपत्ति की पड़ोसी ने वीडियो बनाने की कोशिश की

By

Published : Sep 8, 2019, 11:09 PM IST

पटना:राजधानी में एक दंपत्ति की उसके ही पड़ोसी ने सोते वक्त वीडियो बनाने की कोशिश की. इसकी शिकायत जब पुलिस को दंपति के परिजनों ने की तो पुलिस ने मामले की जांच ठीक से नहीं की. पुलिस को शिकायत की जानकारी जब अपराधियों को मिली तो उन्होंने घर में घुसकर शिकायतकर्ता से मारपीट की और उसे घायल कर दिया.

सोते वक्त पड़ोसी बना रहे थे वीडियो
दरअसल, पूरा मामला प्रदेश के बाढ़ थाना क्षेत्र के गोसाईमठ का है. जहां पति-पत्नी की सोते समय उनके ही पड़ोसियों ने अश्लील वीडियो बनाने की कोशिश की. इस बात की शिकायत पुलिस को की गई. लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की. शिकायत की जानकारी जब आरोपीयों को लगी तो उन्होंने घर में घुसकर पीड़ित दंपत्ति के माता- पिता के साथ मारपीट की. इस मारपीट में महिला गंभीर रुप से घायल हो गई. वहीं घायल मीरा देवी ने थाने में लिखित शिकायत दी है.

सोते हुए दंपत्ति की पड़ोसी ने वीडियो बनाने की कोशिश की

शिकायत करने पर की मारपीट

मीरा देवी का आरोप है कि उसके बेटे और बहु घर में सो रहे थे. उसी समय पड़ोसी के व्यक्ति ने छज्जे पर चढ़कर वीडियो बनाने की कोशिश की. जिसे देख उनके बेटे और बहु ने शोर मचाया. इसके बाद वे लोग भाग गए. इस सबके के पीछे पड़ोसी के होने कारण तब पता चला जब सुबह छज्जे की पास उसकी चप्पल मिली. जब उससे पूछने की कोशिश की गई तो वह मारपीट पर उतर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details