पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान बिहार में 'का बा...' गीत गाकर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर चर्चाओं में आईं थीं. नेहा की मां कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी. उनकी मदद के लिए प्रसिद्ध कवि डॉक्टर कुमार विश्वास ने भी गुहार लगाई. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनकी मदद की.
यह भी पढ़ें-पटना: एम्स में कोरोना से 5 लोगों की मौत, 54 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
मां की मदद के लिए गुहार
इस वीडियो में नेहा बता रही हैं कि उनकी मां चंपा सिंह, एकता चौराहा सदर अस्पताल में भर्ती हैं. उम्र 48 साल है. जारी वीडियो में नेहा कह रही हैं कि उनकी मां को जमुहार मेडिकल कॉलेज सासाराम में भर्ती कराया जाए तो ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि वहां स्पेशलिस्ट हैं. यह सब बताते हुए वह हेल्प...हेल्प कर गुहार लगा रही हैं.
कुमार विश्वास ने किया नीतीश और तेजस्वी को टैग
जाने-माने कवि कुमार विश्वास ने नेहा के ट्विट को रिट्विट करते हुए तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टैग किया और उनकी मदद करने के लिए गुहार लगाई. इनके अलावा मनोज झा ने भी नेहा के लिए मदद मांगी.
'पार्टी शुरू से कर रही है मदद'
कुमार विश्वास को जवाब देते हुए तेजस्वी ने बताया कि उनकी पार्टी के विधायक सुधाकर सिंह शुरू से नेहा की मदद कर रहे हैं. उनकी मां को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराने में भी राजद विधायक का योगदान रहा. अब उन्हे सासाराम के जमुहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने की व्यवस्था की जा रही है. यह जानकारी मिलने पर कुमार विश्वास ने तेजस्वी का आभार जताया और नेहा की मां के जल्द ठीक होने के लिए ईश्वर से कामना की.
बिहार में 'का बा' गाने से गरमाई थी सियासत
बिहार चुनाव 2020 में रैप सांग वार-पलटवार का जरिया बना था. नेहा सिंह राठौर लगातार अपने सोशल साइट पर सत्ता पर तंज कस रही थीं तो पक्ष-विपक्ष भी इसे भुनाने में लगा था. नेहा राठौर के गानों पर महागठबंधन ने पोस्टर के जरिए भाजपा पर निशाना साधा था. पोस्टर में सरकार को कठघरे में खड़ा करने वाली तस्वीरें साझा की गई थी और लिखा गया था - 'बिहार में का बा'. इसके बाद पलटवार में भाजपा ने बिहार में 'ई बा...' से जवाब दिया था. खास बात तो यह थी कि चुनाव के दौरान इसी के जरिए जुबानी जंग लड़ी जा रही थी.