बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar News: 'कईसे बनईबा 2024 में सरकार', नेहा सिंह राठौर ने अपने नए गाने से PM मोदी पर साधा निशाना - folk singer neha singh rathore

लोक गायिक नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर जनता से जुड़े सवालों पर गीत गाया है. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है. इस गाने के माध्यम से उन्होंने इस बार पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. गाने में वो पीएम मोदी से सवाल कर रही हैं कि कईसे बनईबा ऐ साहब 2024 में सरकार..! वीडियो में देखें पूरा गाना...

लोक गायिक नेहा सिंह राठौर
लोक गायिक नेहा सिंह राठौर

By

Published : Apr 13, 2023, 9:51 AM IST

पटनाः नेहा सिंह राठौर का एक गाना इन दिनों काफी फेमस हो रहा है. जिसमें वोपीएम मोदीसे कह रही हैं कि 'कईसे बनईबा ऐ साहब 2024 में सरकार'...! नेहा ने इस गाने में पीएम मोदी और उद्योगपति अडानी के रिश्ते को लेकर भी सवाल उठाए हैं. साथ ही मोदी सरकार से ओल्ड पेंशन स्कीम से लेकर 15 लाख तक के सभी सवाल किए है. वहीं उन्होंने अपने गाने ये भी कहा कि ' जब तकले ओपीएस ना लागू करबा तू ऐ लंबरदार, कईसे बनईबा 2024 में सरकार'...

ये भी पढ़ेंःNeha Singh Rathore : 'रामनवमी के जुलूस में पत्थरबाजी जारी बा', नेहा राठौर का चाचा-भतीजे की जोड़ी पर तंज

मोदी सराकर पर कुछ इस अंदाज में कसा तंजः नेहा राठौर ने आगे कहा है कि 'पूंजीपतिया के खास अडनिया के यार, कईसे बनईबा ऐ साहब 2024 में सरकार.. आम जनता ना झेल पाई महंगाई के मार, तोहरा यारवा के चमकल बा द्वार, कईसे बनईबा ऐ साहब 2024 में सरकार... ललित मोदी नीरव मोदी भईले देश से फरार, बोला के जिम्मेदार मुंहवा खोला ना चौकीदार, कईसे बनईबा 2024 में सरकार... नेहा के ये गाना भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है. जिन्होंने सरकार की योजनाओं के पूरे नहीं होने पर सवाल खड़े किए हैं.

सामाजिक मुद्दों पर गाती है लोक गीतःआपको बता दें बिहार की बेटी नेहा सिंह राठौड़ सामाजिक मुद्दों पर गीत लिखती हैं और खुद गाती हैं. उनके गीत सोशल मीडिया पर काफी लोगों को पसंद आते हैं. नेहा सिंह बिहार की लोक गायिका हैं. उनकी शादी यूपी में हुई है, वह कई बार अपने गानों के जरिए बिहार और यूपी सरकार की नाकामियों पर कटाक्ष कर चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने बिहार सरकार पर भी गाने के जरिए तंज कसा था, जब बिहार में रामनवमी के दौरान हिंसा भड़की थी. उन्होंने 'यूपी में का बा' और 'बिहार में का बा' से खूब सुर्खियां बटोरी हैं. सोशल मीडिया 30 लाख से ज्यादा लोग उनके फॉलोवर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details