पटना:लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का जुलाई में एमपी में का बा पार्ट 1 आया था, तब काफी विवाद हुआ था. नेहा ने सरकार पर गाने के जरिए व्यंग किया था. अब 'एमपी में का बा पार्ट 2' में भी नेहा सिंह राठौर एमपी सरकार पर तंज कस रही हैं. सोशल मीडिया पर नेहा का नया गाना तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स ने इसपर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है.
Neha Singh Rathore: 'लप्पू सी सरकार बा...', MP में का बा पार्ट 2 में नेहा सिंह राठौर को आपने सुना या नहीं? - etv bharat bihar
बिहार के कैमूर की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अक्सर ज्वलंत मुद्दों को लेकर अपने गानों के जरिए सरकार पर तंज कसती रहती हैं. कभी 'बिहार में का बा' तो कभी 'यूपी में का बा' को लेकर विवादों में घिर चुकी नेहा ने अब 'एमपी में का बा पार्ट-2' गाना गाया है. इस गाने के माध्यम से मध्यप्रदेश सरकार पर तीखा प्रहार किया है.
नेहा सिंह राठौर का एमपी में का बा पार्ट-2: नेहा सिंह राठौर ने गाने में कहा है कि 'एमपी में का बा? सरकार कमिशनखोर बा, कुल देशवा भर में शोर बा, भ्रष्टाचार के चलत महोत्सव ममवा लागत चोर बा, का बा.. एमपी में का बा? झुट्ठा भाषण फर्जी वादा के खुल गइल अब पोल बा.. ए मामा तोहरा का लागे जनता बकलोल बा? मामाजी के एमपी में तो बहुते बात निराली बा.. जनता हो गइल कर्जदार माफियन के हरियाली बा, एमपी में का बा? लप्पू सी सरकार बा..' अपने अलग अंदाज में हमेशा सरकार पर तंज कसने वाली नेहा ने मध्यप्रदेश सरकार पर सीधे-सीधे हमला किया है. नेहा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला किया है. उन्होंने मामा कहकर सीएम से कई सवाल कर डाले हैं. साथ ही सरकार के नेताओं को भी आड़े हाथों लिया है.
एमपी में का बा पार्ट-1 का मिला था करारा जवाब: गौरतलब है कि नेहा सिंह राठौर ने इससे पहले जुलाई में जब एमपी में का बा के माध्यम से सरकार पर तंज कसा था तो बवाल हो गया था. गाने के जरिए नेहा को भी करारा जवाब दिया गया था. एमपी में का बा के जवाब में भाजपा युवा मोर्चा एमपी में ई बा लेकर आया था. बीजेपी समर्थक मानी जाने वाली अनामिका जैन अंबर ने अपने गाने एमपी में ई बा के जरिए मुंहतोड़ जवाब दिया था.
नेहा सिंह राठौर कौन हैं?: नेहा सिंह राठौर बिहार के कैमूर की रहने वाली हैं. सामाजिक मुद्दों पर खुद गाने लिखती हैं. अपने लिखे गानों को वह खुद आवाज देती हैं. सोशल मीडिया पर उनके गानों को काफी पसंद किया जाता है. सामाजिक के साथ ही राजनीतिक मुद्दों पर भी नेहा बेबाक अंदाज में गाना लिखती और गाती हैं. यूपी में का बा पार्ट-1 के बाद नेहा विवादों में आई थीं.