पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के समय व्यंग्य गीत 'बिहार में का बा' से सुर्खियां बटोरने वाली बिहार की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने 'अग्निपथ योजना' (Neha Singh Rathore latest song) पर चार पंक्तियां लिखकर इस योजना का विरोध करने वाले परीक्षार्थियों का समर्थन किया है. नेहा सिंह राठौर ने अग्निपथ योजना पर निशाना साधते हुए 'हमसे ना होई.. अग्निबीर के बेगरिया' गाया है. ये गाना सोशल मीडिया में खूब धमाल मचा रहा है. बता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर बिहार सहित पूरे देश में जमकर बवाल हुआ था. देश के कई हिस्सों में जगह जगह प्रदर्शन हुआ था. बिहार और देश के कई राज्यों में कई ट्रेनों को जला दिया गया था. इस प्रदर्शन से सरकारी संपत्ति को भी काफी क्षति पहुंचाई गई थी.
ये भी पढ़ें- ट्रोलर्स को नेहा राठौर का जवाब- 'मैं रुकने, छिपने या दुबकने वाली नहीं, कलाकार हूं.. गाती रहूंगी गाना'
अग्निपथ योजना पर नेहा का संगीत मय प्रहार: लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपने गानों के जरिए दिखाया कि किस तरह सेना के अभ्यर्थी कड़ी मेहनत करके भर्ती की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन नई भर्ती योजना आने से उनके अरमान खत्म हो गए. क्योंकि उनको चार साल वाली नौकरी नहीं बल्कि परमानेंट नौकरी चाहिए. चार साल की नौकरी को नेहा सिंह राठौर बेगारी बता रही है. और कह रहीं है कि साहब जल्दी सरकारी नौकरी के लिए भर्ती निकालिए. क्योंकि उनकी उम्र बीती जा रही है. ऊपर से उनके द्वार पर तिलकहरू (शादी से पहले तिलक समारोह के लिए आने वाले लड़की पक्ष के लोग) नहीं आ रहे हैं. यही कारण है कि उनके मन में मुंबई, दिल्ली और झरिया जाने की इच्छा है.
बेरोजगारी पर भी गा चुकी हैं गाना: इसके बाद उन्होंने बेरोजगारों को पकौड़ा बेचने वाले बयान पर भी कटाक्ष किया था. 11 फरवरी 2022 को नेहा बेरोजगारी पर अपना नया गीत 'हाय हाय रे गवर्नमेंट' (Hay Hay Re Government song) लेकर आयी. इस गाने में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर तंज कसते हुए रोजगार का सवाल उठाया था. नेहा ने सरकार को तब भी निशाने पर लिया है. उन्होंने थाली बजाने, मोमबत्ती जलाने पर भी व्यंग्य किया था.
सादगी भरी आवाज के कायल हैं प्रशंसक: लोक गायिका नेहा के गानों की लयबद्ध तुकबंदी बिना इंस्ट्रूमेंट के होती है. लकड़ी, थाली या ढोलक पर कोई थाप देता है. नेहा अपने लय से सियासी और समसामयिक विषयों पर अपने संगीत के जरिए साधतीं चलतीं हैं. उनपर 'यूपी में का बा' गाना गाने पर तमाम आरोप भी लगे थे. तब कहा गया था कि ये विपक्ष के इशारे पर गाने तैयार करतीं हैं. तब नेहा ने कहा था कि वो जल्द ही जनता के मुद्दों पर भी कुछ लिखेंगी. इस बार उन्होंने अपने व्यंगात्मक गीतों में अग्निपथ योजना को टार्गेट किया है.
नेहा सिंह राठौर ने अपने व्यंग्य गीत में गाया है-
'भरती निकालीं साहेब बीतल जा त उमरिया....
हाई जंप- लौंग जंप कूदनी भोरहरिया..
हम तो गोला फेंकत बानी लहकल जेठ के दुपहरिया...
भरती निकालीं साहेब.... का हो बबुआ ज्वाइन कहिया करबअ कल्कटरिया..