पटना: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत के बाद 'UP में का बा' (UP me ka ba) गीत गाने वाली बिहार की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) को समर्थकों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. नेहा को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें लिखी जा रही है. इस बीच नेहा सिंह राठौर ने लाइव आकर उन ट्रोलर्स को जवाब दिया है. नेहा ने साथ ही यूपी में बीजेपी की जीत पर योगी आदित्यनाथ को बधाई भी दी.
ये भी पढ़ें: नेहा ने अब गाया- 'यूपी में का बा.. मंत्री के बेटवा बड़ी रंगदार बा.. किसानन के छाती पर रौंदत मोटर कार बा..'
सोशल मीडियो पर लाइव आकर नेहा ने कहा कि मैं रुकने, छिपने या दुबकने वाली नहीं हूं. मैं लोक गायिका हूं और गाना गाती रहूंगी. उन्होंने कहा कि मैं कलाकार हूं, किसी सरकार की जय-जयकार नहीं करती. मैं खुश हूं कि UP चुनाव में मेरा गीत सभी की जुबान पर रहा. इसकी वजह से देश की सबसे बड़ी पार्टी को तीन गीतों से इसका जवाब देना पड़ा. नेहा ने कहा कि मैं आलोचना करती हूं, विरोध नहीं.. और इन दोनों में फर्क होता है.
ये भी पढ़ें: नेहा सिंह राठौर ने किसानों पर गाया गाना, नेताओं-मंत्रियों को कहा- डिलिंगबाज
नेहा ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर बताया कि उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है. लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि मेरा गाया गीत 'यूपी में का बा' पक्ष-विपक्ष, जनता सबके बीच पूरे चुनाव में छाया रहा. एक कलाकार के लिए इससे बड़ी बात क्या हो सकती है. यही मेरी जीत है. मैं न मंत्री हूं, न विधायक हूं न किसी मंत्री-विधायक की बेटी, मैं तो बिहार की एक छोटी की बच्ची हूं.