पटना:नेहा राज और माही श्रीवास्तव की जोड़ी (Bhojpuri Actress Mahi Srivastava) इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री में खूब धमाल मचा रही है. दोनों के सॉन्ग को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. नेहा और माही की जोड़ी का न्यू भोजपुरी सॉन्ग 'सट जाले राजा जी' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इसके रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर दर्शकों का काफी अटेंशन मिला रहा है. इस भोजपुरी गाने को नेहा राज ने गाया है जबकि इसे माही श्रीवास्तव के ऊपर फिल्माया गया है. सॉन्ग में हमेशा की तरह ही माही की कातिलाना मुस्कान दर्शकों को अपना दीवाना बना रही है.
नेहा राज का धमाकेदार सॉन्ग 'सट जाले राजा जी' रिलीज, माही की कातिलाना अदाओं ने फैंस को बनाया दीवाना - भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव
न्यू भोजपुरी सॉन्ग सट जाले राजा जी रिलीज (New Bhojpuri Song Sat Jale Raja Ji Released) हो गया है. नेहा राज और माही श्रीवास्तव के सॉन्ग को पैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस सॉन्ग को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने प्रस्तुत किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...
गाने में क्या कहती हैं माही: गाने में माही गाती है कि 'लहर लहर लाहराला हो जब साड़िया ए सखी, नहीं बलम के हमरा से हटे हो नजरिया ए सखी. धई के अकवरिया लीपट जाले राजा जी. जैसे सटेला चुम्बकवा ओसेही सट जाले राजा जी.' गाने में माही के कोस्टार की परफॉर्मेंस भी खूब पसंद की जा रही है. वहीं बीच-बीच में नेहा भी गाने में नजर आ रही हैं. सॉन्ग में नेहा का लुक भी काफी पसंद किया जा रहा है. इस सॉन्ग का लिरिक्स और म्यूजिक आम भोजपुरी संगीत से बेहद ही अलग है, जो आपको भी झूमने पर मजबूर कर देगा. बता दें कि दोनों की जोड़ी को भोजपुरी इंडस्ट्री में खूब पसंद किया जा रहा है, इससे पहले भी दोनों की जुगलबंदी पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया है.
माही ने जीता फैंस का दिल: सॉन्ग में माही बेहद ही मनमोहक लग रही हैं और उनकी हर एक अदा दर्शकों को अपना दीवाना बना रही है. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'सट जाले राजा जी' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इसके लिरिक्स बीरबल चंदन ने लिखे हैं. वहीं इसका म्यूजिक अभिषेक गुप्ता ने दिया हैं. वहीं वीडियो निर्देशन भोजपुरिया का है. गाने के कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल और बॉबी जैक्सन हैं. जबकि गाने को एडिट पंकज सॉ और डीआई रोहित ने किया है.