पटना: सावन के पावन महीना में जहां एक ओर भोले बाबा को जल चढ़ाने के लिए गंगा तट से बाबा धाम तक कांवरिया समूह कांवर लेकर जाते हैं. वहीं अविवाहित कन्याएं सोमवार का व्रत रखती हैं. वो भक्ति में लीन होकर भोले बाबा की पूजा अर्चना करती हैं और अपना मनपसंद वर पाने की कामना करती हैं. ऐसे में म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से लोकप्रिय सिंगर नेहा राज का बहुत ही प्यारा बोलबम सॉन्ग 'बेल के पतइया पs' रिलीज किया गया है.
Sawan Special Bhojpuri Song: नेहा राज और लवली काजल का 'बेल के पतइया पs' बोलबम सॉन्ग रिलीज - वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी
भोजपुरी सिंगर नेहा राज सावन के महीने में अपना स्पेशल सॉन्ग लेकर दर्शकों के बीच आ गई हैं. एक्ट्रेस लवली काजल के साथ नेहा का न्यू भोजपुरी सॉन्ग 'बेल के पतइया पs' को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने रिलीज किया है. यहां देखें वीडियो...
लवली काजल की दिखी मनमोहक अदाएं: सॉन्ग में एक्ट्रेस लवली काजल की मन मोह लेने वाली अदाकारी है. वीडियो में दिखाया गया है कि लवली काजल रेड कलर की साड़ी पहनकर अपनी सहेलियों के साथ गंगा किनारे भोले बाबा की पूजा अर्चना करती हैं. वह कहती हैं कि 'हम लिख देले बानी आवेदन, हामर सुनलीं ए भोला निवेदन, हाथ जोड़ी बाटे प्रणाम ए बाबा. बेल के पतइया पs होखे वाला सइयां के, लिख देले बानी हम तs नाम ए बाबा, एतना सा कs हामर काम ए बाबा.'
नेहा राज की आवाज का चला जादू: गाने का वीडियो काफी आकर्षक है जिसमें नदी से जल लेकर शिवालय में चढ़ाने के लिए लवली काजल जाती है और मनचाहा वर पाने की दुआ मांगती करती हैं. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बोलबम सांग 'बेल के पतइया पs' के निर्माता रत्नाकर कुमार है. जिसे लोकप्रिय गायिका नेहा राज ने गाया है और आशुतोष तिवारी इस गाने के गीतकार है. गाने में नेहा राज के आवाज का जादू एक बार फिर से चल रहा है और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर रहा है.