पटना:कोरोना के बढ़ते मामलेको लेकर स्वास्थय विभाग सतर्क है. जिले में आने वाले यात्रियों की नियमित कोरोना जांच हो रही है. पटना एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र और पंजाब से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है. एहतियात भी बरता जा रहा है लेकिन पटना के मीठापुर बस स्टैंड में भीड़ लागातर बढ़ रही है. वहां पर कोरोना टेस्ट की व्यवस्था ही नहीं है. सरकार भले ही पूरी तैयारी का दावा कर रही है लेकिन यहां यह पूरी तरह से बेमानी दिख रहा है. लागातर बढ़ रहे भीड़ को लेकर स्थानीय लोग भी सहमे हैं.
पटना बस स्टैंड में दिख रही लापरवाही ये भी पढें...विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने CM नीतीश कुमार से की मुलाकात
क्या कहते हैं स्थानीय लोग?
लोगों का कहना है कि होली का समय है. बस स्टैंड में स्वास्थ्य विभाग की टीम होनी चाहिए. यहां पर कोरोना जांच की व्यवस्था होनी चाहिए. स्थानीय नागरिक सुनील सिंह कहते हैं कि कोरोना फिर से बढ़ रहा है. लोगों की भीड़ बस स्टैंड में बढ़ रही है. निश्चित तौर पर सरकार इसकी जांच की यहां भी व्यवस्था करें. जिससे संक्रमण का खतरा कम हो. उन्होंने इसके लिए लेकर सरकार से मांग भी की है.
ये भी पढें...नीतीश सरकार से रोजगार पर सवाल: 'बिहार में कितने लाख पद रिक्त और कब भरेंगे, जवाब दें'
लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा
पटना के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में इस समय कोरोना जांच की जरूरत स्थानीय लोग भी महसूस कर रहे हैं. सरकार को इसे लेकर आवश्यक पहल करने की जरूरत है. सूबे में भी लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सरकार का कहना है कि स्थिति अभी नियंत्रण में है. होली पर्व के दौरान बड़ी संख्या में बाहर रहने वाले लोग बिहार लौटते हैं. उस पर भी सरकार का ध्यान है.