पटनाः पूरे देश में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पटना के गर्दनीबाग स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के ठीक बगल में सड़क पर पैकेट में पीपीई किट फेंके मिले हैं. इसमें कुछ किट खुले पैकेट में और कुछ सील पैकेट में पड़े हैं.
स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, सड़क पर फेंके मिले कई पीपीई किट - पीपीई किट
पीपीई किट का इस्तेमाल कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर करते हैं. इस्तेमाल करने के बाद इसे पटना के आईजीआईएमएस में ले जाकर डंप किया जाता है. क्योंकि इसे कहीं भी फेंकने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.
कंप्लेन के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐसा काफी दिनों से हो रहा है. अक्सर यहां पर लाकर पीपीई किट फेंक दिया जाता है. नगर निगम को भी कई बार कंप्लेन किया गया. इसके बावजूद मामले को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया. वहीं, सिविल सर्जन कार्यालय के कर्मियों ने मामले में कुछ भी बोलने से मना कर दिया.
क्या है पीपीई किट?
पीपीई किट का इस्तेमाल कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर करते हैं. इस्तेमाल करने के बाद इसे पटना के आईजीआईएमएस में ले जाकर डंप किया जाता है, क्योंकि इसे कहीं भी फेंकने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. इस संकट की घड़ी में सरकार कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की इतनी बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है.