पटना:बिहार और पूरे देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण काफी तेजीसे अपना पांव पसार रहा है. आए दिन सैकड़ों की संख्या में बिहार में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. सरकार का कहना है कि सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. सभी अस्पताल अलर्ट पर हैं. जांच भी काफी तेजी से चल रही है. वहीं, इन सभी दावों और कवायद के बीच एक बड़ी लापरवाही भी देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें...कोरोना जांच केन्द्रों पर बढ़ रही भीड़, ईटीवी भारत की अपील- 'दो गज दूरी, मास्क जरूरी'
बिना मास्क के बेखौफ घुम रहे लोग
पटना के पॉश इलाकों की बात करें तो लोग बेखौफ तरीके से बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग अपनाए घूमते हैं. लेकिन अब पटना के सरकारी अस्पतालों का भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. दरअसल, कोरोना जांच कराने के लिए काफी संख्या में लोग सरकारी अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना तो लोग कर रहे हैं और ना ही अस्पताल प्रशासन द्वारा करवाया जा रहा है. पटना के लगभग सभी अस्पतालों का यही नजारा है. बात करें इनकम टैक्स स्थित गार्डिनर अस्पताल की या फिर पटना सिविल सर्जन कार्यालय के बगल में स्थित गर्दनीबाग अस्पताल की, राजबंशी नगर अस्पताल, पीएमसीएच सभी जगह नजारा एक ही है.
ये भी पढ़ें...कोरोना वैक्सीनेशन की उम्र सीमा खत्म करे सरकार, गांव में शिविर लगाकर सबको लगाया जाए टीका
अस्पतालों में भी लापरवाही
शहर में कोई सोशल डिस्टेंसिंग नहीं अपना रहा है और अस्पतालों में भी यह लापरवाही देखने को मिल रही है. कोरोना टेस्ट रजिस्ट्रेशन के लिए केवल एक ही काउंटर खुला है उसमें भी काम बहुत धीरे हो रहा है. सरकार को चाहिए कि काउंटरों की संख्या बढ़ाई जाए और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के लिए गोल घेरे बनाया जाए या फिर अस्पताल प्रशासन इसके लिए कुछ करें.
लोग उड़ा रहे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
महाराष्ट्र से आई युवती ने बताया कि संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन बावजूद इसके कोई व्यवस्था नहीं की गई है. इसलिए मजबूरन लाइन में लगकर बिना सोशल डिस्टेंसिंग अपनाए हुए खड़ा रहना पड़ रहा है. एक युवक ने बताया कि काफी देर से लाइन में खड़े हैं किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है. एक काउंटर है वह भी काफी धीरे काम कर रहा है. अगर ऐसे में यहां कोई कोरोना संक्रमित मरीज हुआ तो उससे सभी को संक्रमण फैल सकता है. गर्मी इतनी अधिक है किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है यदि कोई क्रिटिकल पेशेंट रहेगा तो वह बेहोश भी हो सकता है.
'जिला प्रशासन की तरफ से यहां गोल घेरे या किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. डॉक्टर क्या करेंगे इलाज करेंगे या फिर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान देंगे. इस को लेकर कह सकते हैं कि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से बड़ी लापरवाही बरती जा रही है. क्योंकि जिस तरीके से लगातार संक्रमण बढ़ रहा है, ऐसे समय में अगर इस तरीके की लापरवाही देखने को मिलेगी और ऐसे कोरोना जांच किया जाएगा तो संक्रमण पर कैसे लगाम लगाया जा सकेगा. अगर ऐसा ही चलता रहा तो लोग काफी संख्या में संक्रमित होंगे और बिहार वासियों के साथ बिहार सरकार की मुश्किलें भी काफी बढ़ेगी'.- अस्पताल प्रशासन