बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मीठापुर सब्जी मंडी शिफ्ट करने का नहीं कोई फायदा, सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ायी जा रही धज्जियां - सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें

जिला प्रशासन ने मीठापुर सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किये जाने और संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए बंद कर दिया गया था. उसके बाद सब्जी मंडी को गर्दनीबाग मैदान में शिफ्ट कर दिया गया लेकिन यहां का नजारा देखकर ऐसा लग रहा कि लोगों के बीच कोरोना का डर खत्म हो गया है.

PATNA
मीठापुर सब्जी मंडी

By

Published : May 10, 2021, 10:22 PM IST

पटना: पटना के बड़े सब्जी मंडी मीठापुरमें लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सब्जी मंडी को दो जगह शिफ्ट कर दिया गया है. ताकि संक्रमण का खतरा ना फैले. जिला प्रशासन ने इन बड़े बाजारों में पुलिस के जवानों और अधिकारियों की तैनाती मॉनिटरिंग के लिए की गई, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइंस का पालन हो सके. इसके बावजूद भी लोग लापरवाह दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें...मसौढ़ीः 4 घंटे के लिए खुली सब्जी मंडी तो उमड़ी भीड़, नियंत्रित करने में प्रशासन फुस्स

नहीं हो रहा गाइडलाइंस का पालन
इसके मद्देनजर ईटीवी भारत की टीम मीठापुर सब्जी मंडी पहुंची और जायजा लिया. मीठापुर सब्जी मंडी के दो जगह शिफ्ट करने के बाद भी दोनों जगहों पर लोगों की भीड़ काफी दिखी. हालांकि, जिस तरीके से मीठापुर सब्जी मंडी में भीड़ हुआ करती थी उस तरीके की भीड़ नहीं थी. लेकिन हैरान करने वाली बात यह थी कि लोग कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे हैं.

दोनों सब्जी मंडियों पर ज्यादातर सब्जी विक्रेताओं ने मास्क नहीं लगा रखा था और ना ही सब्जी खरीदने आए लोगों ने मास्क लगा रखा था. सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ायी जा रही थी.

मीठापुर सब्जी मंडी शिफ्ट

ये भी पढ़ें...कैसे थमेगी महामारी, जब मंडी में सब्जी नहीं, कोरोना बंटने जैसे हो हालात!

लोगों में कोरोना का डर नहीं
एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण से लोग मर रहे हैं. अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. ऑक्सीजन की कमी है. बार-बार लोगों से अपील किया जाता है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क जरूर पहने. लेकिन इसके बावजूद लोग बेखौफ बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के ही खरीदारी कर रहे हैं.

मीठापुर सब्जी मंडी

ऐसे समय में यदि संक्रमितों की संख्या बढ़ेगी तो जाहिर सी बात है कि मुश्किलें काफी बढ़ जाएंगी. अब देखना यह है कि सरकार और जिला प्रशासन की नींद कब खुलती है और कब इन जगहों पर मॉनिटरिंग हो पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details