पटना:जिले में एक तरफ जहांकोरोना संक्रमणतेजी से फैल रहा है, वहीं जगह-जगह कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. वाबजूद इसके लोग कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. पटना के सब्जी मंडियों का नजारा देखने से ऐसा लगता है कि लोग खुलेआम सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ें.. डराती है पटना के खेतान मार्केट की ये तस्वीरें, लोगों में नहीं है कोरोना का खौफ
कोरोना गाइड लाइन की उड़ रही धज्जियांपटना के मीठापुर सब्जी मंडी में शाम होते ही भारी संख्या में लोग पहुंचे. जिस तरह लोग खरीददारी कर रहे हैं, उससे साफ है कि लोग प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान को ठेंगा दिखा रहे हैं और कोरोना गाइडलाइन की परवाह नहीं करते हैं.