बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बढ़ते संक्रमण से बेपरवाह लोग, सब्जी मंडी में नहीं हो रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन - NEGLIGENCE OF PATNA PEOPLE

राजधानी पटना में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. तमाम सख्ती के बावजूद यहां की थोक मंडी में लोग लापरवाह बने हुये हैं. लोगों के चहरे पर ना तो मास्क दिखाई दे रहा है और ना ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो कर रहा है. हालांकि, प्रशासन दावा कर रही है कि कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है.

PATNA
बढ़ते संक्रमण से बेपरवाह लोग

By

Published : Apr 27, 2021, 9:03 PM IST

पटना:जिले में एक तरफ जहांकोरोना संक्रमणतेजी से फैल रहा है, वहीं जगह-जगह कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. वाबजूद इसके लोग कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. पटना के सब्जी मंडियों का नजारा देखने से ऐसा लगता है कि लोग खुलेआम सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

ये भी पढ़ें.. डराती है पटना के खेतान मार्केट की ये तस्वीरें, लोगों में नहीं है कोरोना का खौफ

कोरोना गाइड लाइन की उड़ रही धज्जियांपटना के मीठापुर सब्जी मंडी में शाम होते ही भारी संख्या में लोग पहुंचे. जिस तरह लोग खरीददारी कर रहे हैं, उससे साफ है कि लोग प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान को ठेंगा दिखा रहे हैं और कोरोना गाइडलाइन की परवाह नहीं करते हैं.

ये भी पढ़ें..राजद के पूर्व विधायक विजय कुमार की कोरोना से मौत, पार्टी में शोक की लहर

'जो स्थिति मंडी की है उससे साफ है कि लोग सरकार के नियम को नहीं मान रहे हैं और भीड़ लगाकर खरीददारी कर रहे हैं ,जो कि अभी के समय में ठीक नहीं है. कहीं ना कहीं सरकार को इसको लेकर और सख्ती बरतनी चाहिए. जिससे भीड़ की स्थिति ना बनें'.- राहुल कुमार, स्थानीय

सब्जी मंडी में कोरोना गाइड लाइन की उड़ रही धज्जियां
निश्चित तौर पर ऐसे हालात कोरोना काल में चिंता का विषय है. लोग अभी भी जागरूक नहीं हो रहे हैं. ऐसी लापरवाही भी राजधानी में बढ़ रहे संक्रमण का एक कारण है. शहर में कोरोना मरीजों की संख्या दिनो-दिन बढ़ती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details