पटना:देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है. बिहार में भी आए दिन हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में पटना जंक्शन पर भी कोरोना जांच की गति को तेज कर दिया गया है. पटना जंक्शन के एंट्री प्वाइंट पर सघन कोरोना जांच की व्यवस्था की गयी है.
ये भी पढ़ें...पटना जंक्शन पर कोरोना जांच में आयी तेजी, 18 संक्रमितों को भेजा गया आइसोलेशन सेंटर
एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइन की उड़ीं धज्जियां
पटना एयरपोर्ट पर लगातार महाराष्ट्र और पंजाब से यात्री आ रहे हैं. एयरपोर्ट के अंदर यात्रियों की कोरोना जांच हो रही है. मंगलवार को भी मुम्बई से आये 3 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए. साथ ही एयरपोर्ट पर कार्यरत एक निजी कंपनी के 3 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बावजूद एयरपोर्ट से बाहर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा ररही हैं. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे हैं.
कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन ये भी पढ़ें...कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर पूर्व मध्य रेल सतर्क, सभी स्टेशनों पर की जा रही जांच
'एयरपोर्ट पर जांच तो हो रही है. लेकिन बाहर कुछ दिक्कत है, लोग सोशल डिस्टेंसिंग को नहीं मान रहे हैं. जरूरत है कि प्रशासन यहां ध्यान दे. वैसे समय-समय पर एयरपोर्ट ऑथोरिटी यात्री और उनके परिजनों को कोरोना गाइडलाइन को लेकर जागरूक करते हैं. लेकिन जिस तरह की स्थिति यहां दिख रही है. उससे लगता है कि लोग अभी भी लापरवाह हैं'. - नसीम अख्तर, यात्री