पटना: स्वच्छ मसौढ़ी सुंदर मसौढ़ीका दावे करने वाली नगर परिषद की यह तस्वीर यह बताने के लिए काफी है कि आखिर यह कैसी साफ-सफाई है. सुंदर मसौढ़ी का दावा करने वाली नगर परिषद को शहर में फैली हुई गंदगी आइना दिखा रही है.
यह भी पढ़ें: बिहार बजट 2021-22: ग्रामीण विकास पर 16409.66 करोड़ रुपये खर्च
दरअसल, मसौढ़ी में इन दिन नगर परिषद द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन इस बेतरतीब सफाई अभियान के चलते कचरा हटाने के बजाए गंदगी का अंबार लगाया जा रहा है. नालियों से निकाले गए गीले कचरा को सड़क पर बेतरतीब ढंग से फैला दिया गया है. जिस कारण काफी दुर्गंध फैल रही है. वहीं, कई तरह के गंभीर बिमारियों को भी यह दस्तक दे रही है.