पटना: रेलवे पुलिस प्रशासन और जिला स्वास्थ्य समिति की टीम पटना जंक्शनपर मुस्तैद नजर तो आती है. लेकिन यात्रियों की जांच नहीं हो रही है. पटना जंक्शन पर अभी भी ऐसे कई लोग हैं, जो बिन मास्क के नजर आ रहे हैं. लेकिन उनको कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है.
ये भी पढ़ें:Bihar Corona Update: शहाबुद्दीन, बिहार के मुख्य डाकपाल और भाजपा एमएलसी का कोरोना से निधन
स्पेशल ट्रेन पर नजर
जिला स्वास्थ समिति की ओर से पटना जंक्शन पर लगाई गई टीम अपने टेबल पर बैठे नजर आते हैं. लेकिन यात्रियों की जांच नहीं हो रही है. रेलवे पुलिस प्रशासन भी ड्यूटी के दौरान बैठे नजर आ रहे हैं. पटना जंक्शन पर बैठे स्वास्थ्य कर्मियों का यह कहना है कि जो एक स्पेशल ट्रेन आती है, उस पर विशेष ध्यान दिया जाता है.
यात्रियों की जांच में लापरवाही ये भी पढ़ें- एक थप्पड़ ने शहाबुद्दीन को बना दिया था सीवान का 'साहब', जेल में लगाता था दरबार
यात्रियों की नहीं हो रही जांच
रेलवे पुलिस प्रशासन भी डॉक्टरों की टीम की मदद नहीं कर रही है. जिस कारण से यात्रियों की जांच नहीं हो पा रही है. रेलवे प्रशासन भी अब सुस्त हो गई है और इस सुस्ती का ही कारण है कि बिहार में प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. लेकिन रेलवे प्रशासन सबक नहीं ले रही है. ऐसे में जब श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन भी आती है, तो सभी यात्रियों की शत-प्रतिशत जांच नहीं होती है ,