पटना:देश में तीसरी लहर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रदेश ( Third Wave Of Corona Bihar) में भी मामले काफी बढ़ गए हैं. इसे देखते हुए पटना जंक्शन (Third Wave Of Corona In Patna) पर मरीजों की जांच फिर से शुरू की गई है. केरल, महाराष्ट्र या अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की ज्यादा से ज्यादा जांच हो सके इसके लिए जांच टीम को बैठाया गया है. लेकिन जांच की धीमी रफ्तार को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- सताने लगा लॉकडाउन का डर, घर लौटने लगे प्रवासी बिहारी
बिहार में कोरोना (Corona In Bihar) के तीसरी लहर से निपटने को लेकर इस बार तैयारी पुख्ता की जा रही है. पटना में बाहर से आने वालों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है. पटना रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर कोविड जांच में तेजी लायी गई है. लेकिन पटना जंक्शन पर कोविड जांच का आंकड़ों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पटना जंक्शन पूर्व मध्यरेल का सबसे व्यस्तम रेलवे स्टेशन है. हजारों नही बल्कि लाखो लोग यात्रा के लिए जंक्शन पर पहुंचते हैं. लेकिन शुक्रवार की सुबह 8 बजे से 4 बजे तक मात्र 97 जांच ही किए गए, जिसमें 12 संक्रमित मिले हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार में 7.5 गुना तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, पटना में सबसे अधिक एक्टिव केस
बता दें कि, पटना जंक्शन के गेट नंबर-3 के पास एंटीजन किट से स्वास्थयकर्मी यात्रियों की जांच कर रहे हैं. यात्रियों के शत-प्रतिशत जांच के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी है. गेट नंबर-3 के पास कोविड-19 जांच के लिए काउंटर लगा हुआ है. वहीं अन्य तीन गेट से यात्री चकमा देकर निकल जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- मंदिर जाने से पहले पढ़ लीजिए ये खबर.. कहीं 'भगवान का द्वार' बंद ना मिले