पटना: नीतीश कुमार की कैबिनेट विस्तार के बाद आज मंत्रियों ने अपना-अपना पदभार संभाला. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के नवनिर्वाचित मंत्री नीरज कुमार ने अपना पदभार संभालते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के भरोसे का हम अच्छे से पालन करेंगे. नीरज कुमार मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने कार्यालय पहुंचे. यहां अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया और बधाई दी. इस दौरान नीरज कुमार के कई समर्थक भी मौजूद रहे.
नीरज कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने जो दायित्व दिया है, उसका निर्वहन करूंगा. बिहार जैसे सामाजिक जकड़न के राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनौती को अवसर में बदला है. उस अवसर को हम भी अपनाते हैं. सरकार के जो भी कार्यक्रम हैं. उन्हें सरजमीं तक पहुंचाना है. विभाग के सभी कर्मचारियों के सहयोग से विकास के कार्यक्रमों को आगे लेकर जाएंगे.
'काम में पारदर्शिता होनी चाहिए'
नीरज कुमार ने कहा कि कर्म में पारदर्शिता होनी चाहिए. किसी भी काम को चुनौती के रूप में नहीं लेना चाहिए. बार-बार मैं कहता हूं कि चुनौती को अवसर में बदलना चाहिए. विभाग का काम कल्याणकारी योजनाओं को जमीन तक पहुंचाना है. हम संचार के माध्यम से आम जन के अंदर का आत्मविश्वास बढ़ाएंगे.
नीरज कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री NDA में कोई दरार नहीं- नीरज
अपने बयान को दोहराते हुए नीरज कुमार ने कहा कि एनडीए करार है दरार नहीं. वहीं, इफ्तार पार्टी में बीजेपी के शामिल ना होने को लेकर सफाई देते हुए नीरज कुमार ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू दोनों की इफ्तार पार्टी एक साथ आयोजित हुई. इसके चलते ना बीजेपी का कोई जेडीयू में शामिल हो सका ना ही जदयू का बीजेपी में.
मांझी को लेकर ना लगाएं कयास- नीरज
जेडीयू की इफ्तार पार्टी में हम प्रमुख मांझी के शामिल होने पर नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के सामाजिक कार्य में जीतन राम मांझी ने भाग लिया. उस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. वहीं आज मांझी की इफ्तार पार्टी में नीतीश कुमार शिरकत करेंगे, इस सवाल को लेकर नीरज कुमार ने कहा कि उनकी तरफ से निमंत्रण आया है. सीएम नीतीश ने इसे स्वीकार किया है. इसमें किसी तरह का कोई कयास नहीं लगाना चाहिए. जो भी कयास लगाए जा रहे हैं तो वह स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भ्रष्टाचार से कभी समझौता नहीं कर सकते.