पटनाःनेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के गोपालगंज मार्च पर प्रशासन की ओर से लगी रोक को जेडीयू नेता और मंत्री नीरज कुमार ने सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बुनियादी शर्त है. तेजस्वी यादव ने 16 मार्च को विधानमंडल में संक्रमण फैलाने का संकल्प लिया था क्या?
मंत्री नीरज ने कहा कि तेजस्वी यादव की मंशा राजनीति में संक्रमण फैलाने की है और विधायकों को भी कोविड की चपेट में लाना चाहते हैं. नीरज कुमार ने ये भी कहा कि गोपालगंज जा रहे हैं, लेकिन आरा क्यों नहीं गए, 310 दिन हो गया. नीरज ने कहा कि राजनीति में भ्रष्टाचार का मुकदमा आपके लिए श्रृंगार होगा. क्या लॉकडाउन के उल्लंघन का कलंक अपने माथे पर लेना चाहते हैं.
तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
मंत्री नीरज ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने और सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ाने पर तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. नीरज ने कहा कि तेजस्वी यादव संक्रमण फैलाने की योजना पर काम कर रहे हैं और उसी के तहत यह गोपालगंज विधायकों को लेकर जाने वाले थे. नीरज ने कहा कि आप तो इंटर स्टेट पास से बिहार पहुंच गए. लेकिन विधायक से लॉकडाउन का उल्लंघन करवा रहे हैं.