बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nitish Kumar Need Guarantor: सम्राट चौधरी के बयान पर भड़की JDU- 'गारंटर लिखने भी नहीं आता होगा' - नीतीश कुमार को गारंटर की जरूरत

बेंगलुरु में विपक्षी दलों की एकता को लेकर बैठक होने जा रही है. बैठक में शामिल होने के लिए बिहार से नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव भी वहां पहुंच रहे हैं. इस बीच भाजपा ने लालू-नीतीश की जोड़ी पर तीखे वार किए हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की सियासत में नीतीश कुमार फैक्टर नहीं रह गए हैं, उन्हें गारंटर की जरूरत पड़ गई है.

नीरज कुमार मुख्य प्रवक्ता जदयू
नीरज कुमार मुख्य प्रवक्ता जदयू

By

Published : Jul 17, 2023, 4:34 PM IST

नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता जदयू.

पटना: बेंगलुरु में भाजपा विरोधी दलों की आज से बैठक होने जा रही है. बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव भी वहां पहुंचे हैं. लालू प्रसाद के नीतीश के जाने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि 'बिहार की सियासत में नीतीश कुमार फैक्टर नहीं रह गए हैं, उन्हें गारंटर की जरूरत पड़ गई है'. सम्राट चौधरी के बयान पर जदयू ने पलटवार किया है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics : 'नीतीश नहीं हैं कोई फैक्टर'.. बोले सम्राट चौधरी- 'इस बार लालू से लड़ेंगी BJP'

'फर्जी है सम्राट चौधरी की डिग्री' : जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने सम्राट चौधरी के बयान पर भड़कते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्मांड के ऐसे विश्वविद्यालय से पढ़े हैं जिसका नामोनिशान नहीं है. कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी कहां है पता नहीं. साथ ही उन्होंने इस बात पर अंदेशा जताया कि सम्राट चौधरी ने मैट्रिक और इंटर कहां से पास किए हैं किसी को जानकारी नहीं है. दावा कि उन्होंने फर्जी डिग्री ली है.

"सम्राट चौधरी ने जिस शब्द का इस्तेमाल किया है, मेरा दावा है 'गारंटर' सही ढंग से लिख नहीं सकते हैं. नीतीश कुमार की गारंटी जनता ने ली है. जब तक आप राजनीति में सक्रिय रहिएगा और जनता की सेवा की इच्छा है तब तक पद पर बरकरार रहिएगा."- नीरज कुमार, प्रवक्ता, जदयू

क्षेत्रीय दल समाप्त करने की कही थी बातः जदयू प्रवक्ता ने एनडीए की होनेवाली बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि इन्हीं के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने क्षेत्रीय दलों का अस्तित्व समाप्त करने की बात कही थी और आज क्षेत्रीय दलों के समर्थन के लिए उनके पास जा रहे हैं. सम्राट चौधरी के इस बयान पर कि नीतीश कुमार से नहीं आरजेडी से मुकाबला है नीरज ने कहा उनका मुकाबला महागठबंधन से है. उनको पता नहीं है. नीरज ने कहा कि पापड़ पहलवान को जमा करके वैकल्पिक राजनीति का एजेंडा तय कर लेंगे. उन्होंने दावा किया कि 2015 में नरेंद्र मोदी चुनाव हार रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details