बिहार

bihar

ETV Bharat / state

AD Singh की गिरफ्तारी पर बोले नीरज कुमार, कहा - आरोपी को राज्यसभा भेजकर RJD ने उच्च सदन को किया कलंकित - राजद सांसद गिरफ्तार

पूर्व मंत्री और जदयू विधान पार्षद नीरज कुमार ने अमरेंद्र धारी सिंह की गिरफ्तारी को लेकर राजद पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ईडी जांच का दायरा बढ़ाए, पता करें कि राज्यसभा चुनाव में खाद घोटाले से अर्जित संसाधन का इस्तेमाल तो नहीं हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

Neeraj Kumar reaction
Neeraj Kumar reaction

By

Published : Jun 4, 2021, 8:20 AM IST

पटना: बिहार विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ( Niraj kumar ) ने खाद घोटाले के अभियुक्त अमरेंद्र धारी सिंह ( Amarendra Dhari Singh ) की गिरफ्तारी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल पर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने राजद पर किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहाने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें -RJD नेता और राज्यसभा सांसद अमरेंद्र धारी सिंह गिरफ्तार, ED की कार्रवाई

"राजद ने खाद घोटाले के आरोपी को देश के उच्च सदन राज्यसभा में भेजा था. ऐसा करके राजद ने लोकतंत्र के मंदिर को कलंकित किया है. अमरेंद्र धारी की गिरफ्तारी से लालू परिवार के भ्रष्टाचारी राजनीति में एक नया अध्याय जुड़ गया है."- नीरज कुमार, पूर्व मंत्री, जदयू

'लालू परिवार समेत पूरी पार्टी घोटालों में संलिप्त'
पूर्व मंत्री और जदयू विधान पार्षद नीरज कुमार ने सवाल करते हुए कहा कि क्या एक घोटालेबाज को राज्यसभा भेजने में धन की महिमा भी रही थी? इसकी जांच होनी चाहिए. वहीं, उन्होंने कहा कि राजद का इतिहास घोटाले का है. कारित, मुजरिम और लालू प्रसाद परिवार समेत पूरी पार्टी घोटालों में संलिप्त हैं. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव देश के घोटालों के सरदार हैं.

"प्रवर्तन निदेशालय खाद घोटाले की जांच कर रहा है. मैं ईडी से मांग करता हूं कि वे अपने जांच का दायरा बढ़ाए और पता करें कि क्या राज्यसभा चुनाव में भी खाद घोटाले से अर्जित संसाधन का इस्तेमाल हुआ था."- नीरज कुमार, पूर्व मंत्री, जदयू

एडी सिंह के गिरफ्तारी पर बोले नीरज कुमार

यह भी पढ़ें -RJD ने की AD सिंह की गिरफ्तारी की निंदा, कहा- सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहा है केंद्र

राजद पर विधान पार्षद ने लगाया आरोप
बता दें कि पूर्व मंत्री और जदयू विधान पार्षद नीरज कुमार ने राजद पर किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ तो राजद के नेता किसानों की बात करते हैं, तो वहीं दूसरी ओर खाद घोटाले के आरोपी को राज्य सभा भेजकर किसानों का मजाक उड़ाते हैं.

यह भी पढ़ें -AD Singh की गिरफ्तारी पर JDU- RJD में घोटालेबाजों का रहा है बोलबाला

यह भी पढ़ें -एडी सिंह की गिरफ्तारी के बाद RJD की बढ़ी मुश्किलें, मंगल पांडे बोले- संस्कृति के अनुरुप हैं लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details