पटना: बिहार में इलेक्ट्रिक वाहन की संख्या ज्यादा से ज्यादा हो इसको लेकर राज्य सरकार बहुत जल्द ही नई नीति बनाने पर निर्णय करेगी. वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार बबलू ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहन के आने से प्रदूषण कम होगा. यही सोचकर सरकार इस वाहन को प्रमोट करने पर लग गई है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित कई मंत्री इलेक्ट्रिक वाहन का उपयोग करते हैं. हम भी आज से इलेक्ट्रिक वाहन का उपयोग करेंगे. निश्चित तौर पर हम चाहेंगे कि ज्यादा से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक वाहन का उपयोग करें, जिससे बिहार में वायु प्रदूषण का स्तर कम रहे. बिहार में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन (Charging Stations for Electric Vehicles in Bihar) बनाने पर भी जोर दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीद पर सब्सिडी देने की तैयारी, बिहार सरकार कर रही है योजना पर काम
'अभी भी बिहार में चौपहिया इलेक्ट्रिक वाहन के रजिस्ट्रेशन फीस में छूट दी जाती है. इलेक्ट्रिक बाइक का रजिस्ट्रेशन फ्री है. साथ ही ऐसे वाहनों पर सरकार का अनुदान भी हो, इसको लेकर हम परिवहन विभाग से बात भी कर रहे हैं. निश्चित तौर पर वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और परिवहन विभाग के अधिकारी एक साथ इस को लेकर बैठक करेंगे. बहुत जल्द ही यह तय हो जाएगा कि इलेक्ट्रिक वाहन को बिहार में प्रमोट करने के लिए कौन सी नई नीति बनाएं, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग ई वाहन का उपयोग करें, जिससे लोगों को कम खर्च पर यात्रा भी सुगम हो.'-नीरज कुमार बबलू, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री