बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी-मीसा के बहाने JDU का तीखा हमला, कहा- 'राजनीति के निर्लज्ज लोगों की जमात है RJD' - Neeraj Kumar attack Tejashwi Yadav and Misa Bharti

तेजस्वी यादव और मीसा भारती सहित कांग्रेस नेताओं पर टिकट मामले को लेकर जो आरोप लग रहे हैं, उससे बिहार की सियासत (Bihar Politics) गरमा गई. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU Spokesperson Neeraj Kumar) ने कहा कि आरजेडी के लिए फर्जीवाड़े की बात नई नहीं है, लेकिन साथ में रहने के कारण अब कांग्रेस भी उसी राह पर चलने लगी है.

तेजस्वी, मीसा भारती, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के बेटे समेत 6 पर
तेजस्वी, मीसा भारती, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के बेटे समेत 6 पर

By

Published : Sep 19, 2021, 3:35 PM IST

पटना: 5 करोड़ लेकर टिकट नहीं देने के मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) और आरजेडी सांसद मीसा भारती (RJD MP Misa Bharti) सहित कांग्रेसी (Congress) के नेताओं पर केस दर्ज हुआ है. इसको लेकर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU Spokesperson Neeraj Kumar) जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आरजेडी (RJD) वास्तव में निर्लज्ज लोगों की जमात है.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी, मीसा भारती, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के बेटे समेत 6 पर FIR दर्ज

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि कोर्ट ने जरूर कुछ सही पाया होगा, इसलिए संज्ञान लिया है. नीरज ने कहा कि तेजस्वी यादव तो पहले से ही 420 का आरोप झेल रहे हैं. इन लोगों पर हर तरह का मामला दर्ज है. यह इनके संस्कार में है, लेकिन मेरी चिंता कांग्रेस को लेकर है. नीरज ने कहा कि संगत से गुण होत है, संगत से गुण जात है.

देखें रिपोर्ट

नीरज ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का राजनीतिक संस्कार है. वहां लोग बिना लक्ष्मी के मुस्कुराते नहीं हैं. उन्होंने कहा कि संपत्ति का फर्जीवाड़ा, नाम का फर्जीवाड़ा, हर तरह का मामला इन पर दर्ज है, लेकिन इन लोगों पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है.

ये भी पढ़ें: नीतीश के मंत्री ने बोला हमला, कहा- 'पैसे लेकर टिकट देना RJD की परंपरा, जवाब दें तेजस्वी'

वहीं, तेजस्वी यादव के झारखंड दौरे पर भी जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी में हिम्मत है तो मगही और भोजपुरी का विरोध करने वाले हेमंत सोरेन के खिलाफ बोलकर देखें. उन्होंने कहा कि मुझे जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक लालू प्रसाद यादव का एक और केस खुलने वाला है और उसी की तैयारी को लेकर वे रांची गए गए हैं. लालू को जेल नहीं जाना पड़े, लिहाजा रिम्स में ही व्यवस्था हो जाए लेकिन हम लोग भी बिहार से लगे हुए हैं और कानून का इंजेक्शन लगे, इसकी कोशिश में है.

आपको बताएं कि यह मामला लोकसभा चुनाव में टिकट देने के नाम पर पांच करोड़ रुपये ठगने संबंधित है. पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा (SSP Upendra Kumar Sharma) के माध्यम से भेजे गए परिवाद पत्र को ही प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश अदालत ने कोतवाली थानाध्यक्ष को दिया था. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव के साथ ही राज्यसभा सदस्य बेटी मीसा भारती को भी आरोपित बनाया गया है. तेजस्वी पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details