पटनाःनेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तरफ से नीतीश सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों पर जेडीयू ने ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया है. मंत्री नीरज कुमार और जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने मोर्चा खोलते हुए आपदा में सियासत करने से बाज आने की नसीहत दी है.
मंत्री नीरज ने कहा कि कोरोना वैश्विक आपदा है. बिहार की जनता को भी इस चुनौती के बारे में पूरी जानकारी है. राज्य सरकार लगातार इसे निपटने के लिए प्रयासरत है.
नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के राजकुमार आपका राजनीतिक कुसंस्कार रहा है. आपके पिता होटवार जेल के कैदी नंबर 3351 बाढ़ जैसी आपदा में मजाक उड़ाते थे. लोगों को कहते थे मछली मारो. आपदा पीड़ितों के राहत राशि को डकारने का कुसंस्कार था. राज्य सरकार पूरी तरह से संवेदनशील और हर प्रक्रिया को हम अपना रहे हैं. स्वास्थ्य कर्मी, पैरा मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर जान की बाजी लगाकर लोगों को यथासंभव सेवा कर रहे हैं.
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन तेजस्वी के विधानसभा में पहुंचाई गई मदद
नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव को चुनौतीपूर्ण हालात दिखाई नहीं देता है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि दागी को दिखाई देने और पढ़ने में मुश्किल होता है, क्योंकि आप पर 420 का मुकदमा दर्ज है ऐसे में स्वभाविक है कि दिखाई कम पड़ता हो. जेडीयू नेता ने कहा कि राघोपुर में दूसरे राज्य से पहुंचे मजदूरों तक राशि पहुंचाई गई. आपके विधानसभा में राघोपुर में 31 लाख 40 हजार, बिदूपुर में 71 लाख 22 हजार राशन कार्डधारी को सरकार ने 19 करोड़ 47 लाख 82 हजार रूपया दिया. वहीं, राघोपुर में 17 करोड़ 27 लाख 36 हजार रुपया दिए गए.
तेजस्वी पर पलटवार करते मंत्री नीरज कुमार पूरे बिहार में 8 हजार 538 करोड़ रुपए हुए खर्च
पूरे बिहार में आम लोगों के सहायतार्थ राज्य सरकार ने 8 हजार 538 करोड़ रुपया खर्च किया गया है. इसलिए तेजस्वी यादव को 'क' और 'ड.' में अंतर पता चलता नहीं है. सूचना एवं जन संपर्क मंत्री ने कहा कि 8वां-9वां पास पिता के संस्कार की तरह ही कोरोना पीड़ितों का और बिहार की जनता की भावनाओं का मजाक उड़ा रहे हैं. वहीं, जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने तेजस्वी यादव की तरफ के डाटा छिपाने के आरोप पर चुनौती दी है.उन्होंनै कहा कि यदि तथ्य सामने नहीं रखते हैं तो जनता से माफी मांगे.
तेजस्वी को चुनौती देते राजीव रंजन लालू कुनवा ट्वीट से कर रहा नीतीश पर हमला
लालू कुनवा की ओर से लगातार सीएम नीतीश कुमार को निशाना बनाया जा रहा है. लालू प्रसाद यादव से लेकर पूर्व सीएम राबड़ी देवी तक ट्वीट के माध्यम से नीतीश कुमार पर हमला बोला जा रही हैं. वहीं, जेडीयू की तरफ से भी आरजेडी शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार के माध्यम से तंज कसते हुए निशाना साधा जा रहा है.