पटनाःअपनी बेहतरीन गायिकी के लिए मशहूर नीलकमल सिंहका एक बेहद ही सैड सॉन्ग (Neelkamal Singh Sad Song) रिलीज हुआ है, जिसका टाइटल 'जुदाई' है. गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि एक्टर अपनी प्रेमिका की जुदाई से उदास है, गाने मेंं दिखाई गई एक ऑटो ड्राइवर की प्रेम कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है, साथ ही लोग नीलकमल की दर्द भरी आवाज को भी काफी पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःएक्टर नीलकमल ने बताई गर्लफ्रेंड की खूबियां, कहा- 'हाथ कटल ना होखे'
ड्राइवर के किरदार में दिखे नीलकमलः इस वीडियो सॉन्ग में नीलकमल एक ऑटो ड्राइवर के किरदार में दिख रहे हैं, जिसे एक बेहद ही खूबसूरत लड़की से प्यार हो जाता है लेकिन अफसोस उसके साथ उनकी लव स्टोरी पूरी नहीं हो पाती और वो प्रेमिका के वियोग में तड़प रहे हैं. गाने को एक्ट्रेस खुशी तिवारी पर फिल्माया गया है. जिसकी खूबसूरती दर्शकों को काफी भा आ रही है. गाने में नीलकमल सिंह अपनी प्रेमिका से कहते हैं, ‘तूने पाया क्या हमारा दिल तोड़के, चले आते थे बुलाने पे ही दौड़ आते थे…फिर गए हमसे मुंह से हमसे मोढ़के…गए आखिरी निशानी तुम छोड़के..अब सोता हूं दुपट्टा तेरा ओढ़के जुदाई तेरी जान ले गई'.
सारे गामा भोजपुरी हम पर रीलीज हुआ गानाःजुदाई नीलकमल सिंह का एक ब्रेकअप सॉन्ग है, जिसे उन्होंने भोजपुरी नहीं बल्कि हिंदी में गाया है. वीडियो में दोनों कलाकार कमाल के एक्सप्रेशन देते हैं. जैसे ही सिंह अपनी प्रेमिका को किसी और के साथ देखते हैं तो उन्हें फिर से पुराने दिनों की याद आने लगती है. इसे 16 दिसंबर 2022 को सारे गामा भोजपुरी हम के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं जबकि म्यूजिक आर जय किंग ने दिया है. आपको बता दें कि इससे पहले नीलकमल सिंह का सैड सॉन्ग 'आखिरी विदाई' आया था, जिसे उन्होंने वेडिंग सीजन को ध्यान में रखकर रिलीज किया था.
नीलकमल की जान ले गई गर्लफ्रेंड की 'जुदाई'
सैड सॉन्ग का बादशाह नीलकमलःदरअसल नीलकमल सिंह अपनी बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं और आए दिन ही अपने म्यूजिक वीडियो से चाहने वालों को इंप्रेस करते हैं. हाल के दिनों में नीलम कमल सिंह ने कई सैड सॉन्ग पर काम किया है और दर्शकों ने उनके गानों को सराहा भी है. इन गानों के देखने के बाद उनके फैंस उन्हें सैड सॉन्ग का बादशाह कहने लगे हैं.