बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीलम देवी की जीत के बाद कार्तिकेय सिंह के गांव में जश्न, देखें VIDEO - नीलम देवी की जीत

मोकामा से आरजेडी प्रत्याशी नीलम सिंह की जीत के बाद अनंत सिंह के समर्थकों में खुशी की लहर देखी जा रही है. मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी ने बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी को उपचुनाव में (RJD candidate Neelam Devi won from Mokama) हरा दिया है. इसके बाद से समर्थकों में जश्न का माहौल है. पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के गांव शिवनार में जश्न मनाया गया.

कार्तिकेय सिंह के गांव शिवनार में समर्थकों ने मनाया जश्न
कार्तिकेय सिंह के गांव शिवनार में समर्थकों ने मनाया जश्न

By

Published : Nov 6, 2022, 3:42 PM IST

पटना: बिहार में मोकामा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मोकामा के बाहुबली विधायक कहे जाने वाले अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने बाजी मार ली है. उपचुनाव में नीलम देवी की जीत दर्ज करने की खबर जैसे ही अनंत सिंह समर्थकों को लगी आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी में चल रहे काउंटिंग सेंटर पर ही अनंत समर्थक एक दूसरे को जीत की खुशी (Anant Singh supporters are celebrating victory) में लड्डू बांटते नजर आए. पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के गांव शिवनार में जश्न मनाया गया.

ये भी पढ़ेंः मोकामा में अनंत सिंह का जलवा कायम, पत्नी नीलम देवी की जीत तय

मिठाई खिलाकर मनायी खुशीः मोकामा विधान सभा उप चुनाव में नीलम देवी को मिली शानदार जीत के बाद पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के गांव शिवनार में जश्न मनाया गया. कार्तिकेय सिंह के घर पर जमकर खुशियां मनाई गयी. उत्साही युवाओं ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया. मिठाई खिलाकर इस जीत की खुशी मनाई गयी. युवाओं ने पटाखे भी फोड़े. अनंत कुमार सिंह और कार्तिकेय सिंह जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए.

मतगणना केंद्र पर ही समर्थक बांटने लगे लड्डूः पटना के आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी की बात करें तो पटना के आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी में सुबह से मतदान का काउंटिंग चल रहा है. जैसे-जैसे नीलम देवी और वोट का रुझान आने लगा वैसे वैसे अनंत सिंह के समर्थकों के चेहरे पर खुशी साफ तौर से दिखाई देने लगी. दोपहर को जैसे ही नीलम देवी की जीत की जानकारी समर्थकों को मिली. आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी मतगणना केंद्र में मौजूद अनंत सिंह के समर्थक खुशी में लड्डू बांटने लग गए.

ये भी पढ़ेंः बिहार की दो विधानसभा सीटों पर मोकामा में जली 'लालटेन' तो गोपालगंज में खिला 'कमल'

समर्थकों ने जमकर की आतिशबाजीः वहीं दूसरी तरफ अनंत सिंह के सरकारी आवास एक माल रोड पर मौजूद सैकड़ों समर्थक इस जीत की खुशी में जमकर आतिशबाजी करते भी नजर आ रहे हैं. मौके पर मौजूद अनंत समर्थक अनंत सिंह जिंदाबाद और आरजेडी जिंदाबाद के जमकर नारे लगे. समर्थक एक दूसरे को फूलों की माला पहना कर जीत की बधाई भी देते नजर आ रहे हैं. वहीं इस जीत का श्रेय नीलम देवी ने मोकामा की जनता को दिया है. नीलम देवी ने कहा है कि मोकामा की जनता अनंत सिंह से प्यार करती है और इसी का परिणाम है एक बार फिर मोकामा से उनकी जीत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details