पटना: मोकामा विधायक अनंत सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल में रखा गया है. वहीं, मुंगरे लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहीं उनकी पत्नी नीलम देवी इस पूरे मामले में पहली बार मीडिया के सामने आईं. उन्होंने अनंत सिंह पर लगे सारे आरोपों को निराधार बताते हुए राज्य सरकार और बिहार पुलिस पर उन्हें फंसाने का आरोप लगाया. इस दौरान नीलम देवी फफक-फफक कर रो पड़ीं.
फफक-फफक कर रो पड़ी अनंत सिंह की पत्नी, बोलीं- नीतीश सरकार पर नहीं है भरोसा
पति को निर्दोष बताते हुए नीलम सिंह ने कहा कि एएसपी लिपि सिंह, जो आरसीपी सिंह की बेटी हैं. वो जदयू कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही हैं. चुनाव बाद एसएसपी बना दी गईं. उनकी कार्यशैली से राजनीति की बू आ रही है.
neelam-devi-says-that-his-husband-anant-singh-is-innocent
राजधानी के एक मॉल रोड पर प्रेस वार्ता करने पहुंची अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने कहा कि उनके पति अनंत सिंह की कभी भी हत्या हो सकती है. अनंत सिंह की हत्या का जिम्मेदार बिहार सरकार होगी.
- बस राजनीति के कारण मेरे पति को फंसाया गया है. हमें इंसाफ चाहिए, जो राज्य सरकार से नहीं मिल सकता है.
- हम 14 साल से घर नहीं गए. उन्होंने कहा कोई भी घर में एके-47 जैसे हथियार रख देगा, तो उसके जिम्मेदार हम नहीं हैं.
- नीलम देवी ने कहा कि मैं सीबीआई जांच की मांग करती हूं
- क्या चुनाव लड़ना गुनाह है, यही कारण है कि उन्हें फंसाया जा रहा है.
- अनंत सिंह को बिहार सरकार, एमपी ललन सिंह, नीरज सिंह, विवेका पहलवान और भोला सिंह फंसा रहे हैं.
- एसएसपी मनु महाराज ने भोला सिंह पर बयान देते हुए कहा था कि वो अनंत सिंह को मरवाने की सुपारी दे चुके हैं. उनपर कार्रवाई नहीं हुई.
- एएसपी लिपि सिंह, जो आरसीपी सिंह की बेटी हैं. वो जदयू कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही हैं. चुनाव बाद एसएसपी बना दी गईं. उनकी कार्यशैली से राजनीति बू आ रही है.
- हम क्या बोले, ये कहते ही फफक-फफक रो पड़ीं नीलम देवी
ईटीवी भारत से एक्सलुसिव बातचीत
- अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने कहा कि छापेमारी के दौरान मुझे तीन घंटे तक खड़ा रखा गया.
- उन्होंने कई आरोप लगाते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरे तोड़ कौन सी कार्रवाई की जाती है.
- पूरे रूआब में आईं लिपि सिंह ने मेरे घर के सभी लोगों को आतंकवादी करार दिया.
- मैं डायबिटिज पीड़िता हूं, मुझे तीन घंटे तक खड़ा रखा. मैं महिला आयोग जाऊंगी.
- जेल में मेरे पति की हत्या करवा सकती है सरकार
- एके-47 साजिश के तहत रखी गई. 70 किलोमीटर दूर घर पर हम 14 साल से नहीं गए. पूरी साजिश विवेका पहलवान के परिवार ने की है.