पटना: हाल ही में हुए मोकामा और गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव (Mokama and Gopalganj assembly bypolls) में जितने वाली दोनों उम्मीदवार आज (मंगलवार) विधानसभा में शपथ लेंगी. विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी दोनों नए सदस्यों को गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- मोकामा उपचुनाव जीतते ही नीलम देवी पहुंची राबड़ी आवास, डिप्टी सीएम तेजस्वी से की मुलाकात
नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ: मोकामा विधानसभा का सीट आरजेडी के विधायक अनंत सिंह की सदस्यता समाप्त होने के बाद खाली हुआ था और उस पर हुए उपचुनाव में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने बीजेपी की प्रत्याशी पूनम देवी को 16 हजार से अधिक वोटों से पराजित किया. वहीं गोपालगंज विधानसभा का सीट बीजेपी के विधायक सुभाष सिंह के निधन के कारण खाली हुआ था और उस पर हुए उपचुनाव में सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी ने आरजेडी के उम्मीदवार मोहन गुप्ता को 2 हजार से अधिक मतों से पराजित किया. आज दोनों विजयी उम्मीदवार विधानसभा में आयोजित समारोह में शपथ लेंगी.
ये भी पढ़ें- बिहार के मोकामा में अनंत सिंह का जलवा कायम, RJD के टिकट पर पत्नी नीलम देवी की जीत
ये भी पढ़ें- 'छोटे सरकार' को मिला CM नीतीश का साथ, पुरानी अदावत भुलाकर नीलम देवी के लिए करेंगे प्रचार