पटना: कोरोना वायरस महामारी से बचाव विषय पर 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने आनन्दपुर, बिहटा स्थित केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान बिहार गृह रक्षा वाहिनी के कर्मियों को प्रशिक्षित किया. इस दौरान उन्हें कोरोना वायरस से बचाव के लिए शपथ दिलाया गया.
सफल बनाने की शपथ
इस कार्यक्रम में गृह रक्षा वाहिनी के कर्मियों ने उत्साह के साथ बढ-चढ़कर भाग लिया और जागरुकता अभियान को सफल बनाने की शपथ ली. बता दें एनडीआरएफ के कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि एनडीआरएफ बल मुख्यालय नई दिल्ली के निर्देश पर 9वीं बटालियन एनडीआरएफ की ओर से कोरोना वायरस महामारी से बचाव विषय पर बिहार और झारखण्ड दोनों राज्यों में जन-जागरुकता अभियान बड़े पैमाने पर प्रतिदिन चलाया जा रहा है.
लोगों को किया गया जागरूक
इस अभियान के तहत सोमवार को एनडीआरएफ के कार्मिकों ने पटना सिटी में, सारण जिलान्तर्गत अमनौर प्रखण्ड में, सुपौल जिलान्तर्गत पिपरा प्रखण्ड में और पटना आनन्दपुर (बिहटा) में स्थित बिहार गृह रक्षा वाहिनी प्रशिक्षण संस्थान में कोरोना से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.