बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बिहटा में NDRF की टीम ने बाढ़ में फंसे 3 युवकों को बचाया, 16 जिलों में 18 टीम तैनात - सहायक उप निरीक्षक

पटना के बिहटा में 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने बाढ़ में फंसे तीन युवकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बचा लिया है. बिहार के 16 जिलों में एनडीआरएफ की 18 टीम तैनात की गई हैं.

NDRF Rescuers
एनडीआरएफ के बचावकर्मी

By

Published : Aug 21, 2020, 7:20 PM IST

पटना(बिहटा):बिहार के 16 जिले अब बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आ चुके हैं. वहीं, 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के बचावकर्मी लगातार लोगों के बचाव में लगे हुए हैं. बाढ़ में फंसे तीन बच्चों को एनडीआरएफ बचाव कर्मियों ने गुरुवार को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया. गुरुवार को जिला प्रशासन से मिली सूचना पर 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने दरभंगा जिले के हनुमान नगर प्रखंडतर्गत बागमती नदी बाढ़ में फंसे 3 युवकों को रेस्क्यू करके बचा लिया.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैनात हैं बचावकर्मी
सहायक उप निरीक्षक शिव शंकर कुमार के नेतृत्व में एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करके नदी में फंसे सचिन पासवान, पंकज महतो और गुड्डू साहनी को सुरक्षित बचा लिया. वहीं, 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के कमान्डेंट विजय सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समय एनडीआरएफ की कुल 18 टीमें बिहार राज्य के 16 जिलों में तैनात की गई हैं. 2 टीमें सारण और दरभंगा में हैं. जबकि 1-1 टीम कटिहार, किसनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, सिवान, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, गोपालगंज, बक्सर और भोजपुर जिले में हैं. जो अत्याधुनिक आपदा प्रबंधन उपकरणों के साथ बाढ़ आपदा से निपटने के लिए मुस्तैदी से तैनात हैं.

एनडीआरएफ के बचावकर्मी

कर्मियों को मुहैया कराया गया सुरक्षा किट
बता दे कि पटना में बाढ़ से निपटने के लिए एनडीआरएफ की 23 टीमें बाढ़ से बचाव के लिए तैनात की गई थी. हालांकि की बाढ़ की स्थिति अभी स्थिर है जिसको लेकर एनडीआरएफ की 5 टीमें को अन्य राज्यों में रवाना कर दिया गया है. अब केवल 18 टीमें बिहार के 16 जिलों में तैनात है. साथी कोविड-19 के मद्देनजर सभी बचाव कर्मियों को तमाम सुरक्षा किट मुहैया कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details