बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के सभी घाटों पर एनडीआरएफ की टीम मुस्तैद, किसी भी परिस्थिति से निपटने की है पूरी तैयारी

शुक्रवार को लोक आस्था का महापर्व छठ पूरी श्रद्धा भाव से मनाया गया. पटना के घाटों पर हजारों वर्तियों की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां की पूरी जिम्मेदारी एनडीआरएफ की टीम ने संभाल रखी है. एंबुलेंस, दवाइयां, बोट, हर तरह के प्रबंध किये गये हैं ताकि व्रतियों को परेशानी ना हो.

पटना
पटना

By

Published : Nov 20, 2020, 8:07 PM IST

पटना:लोक आस्था का महापर्व छठ के तीसरे दिन अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही व्रती अब कल की तैयारी में जुट गये हैं. एनडीआरएफ की टीम ने पटना के सभी घाटों में खास प्रबंध किये हैं. ताकि लोगों को किसी भी तरह की कठिनाई ना हो.

एनडीआरएफ की टीम मुस्तैद
डिप्टी कमांडेंट कुमार बालचंद्र ने बताया कि विजय सिन्हा कमांडेंट के नेतृत्व में सात टीम की तैनाती की गई हैं,जिसको 4 सेक्टर में बांटा गया है. ये हैं दानापुर का नसिरीगंज, दीघा कुर्जी और गाय घाट. साथ ही कुल 75 बोट के साथ साथ राज्य सरकार द्वारा कुछ लकड़ी के भी बोट दिए गए है. जिसके माध्यम से जवान गंगा के सभी घाटों पर छठ वर्ती के बचाव में सक्रिय है.

सभी घाटों पर एनडीआरएफ की टीम मुस्तैद

छठ व्रतियों की हिफाजत का है पूरा इंतजाम
यहां तीन एम्बुलेंस बोट भी हैं जिसमें आवश्यक दवाइयाों के साथ डॉक्टर भी बैठे हुए हैं. सरकार ने करोना को लेकर छठ व्रतियों को अपने घर पर ही पूजा करने के लिए दिशा निर्देश दिये थे. पर छठ पूजा में ज्यादातर लोग पटना के गंगा किनारे आकर पूजा और अर्घ्य देते दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details